ब्रेंडन मैकुलम ने अपनी कोचिंग स्टाइल में किया था बदलाव, बताया क्या था खास
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) ने कहा कि इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उनकी कोचिंग शैली थोड़ी अलग थी. भारत में टूर्नामेंट के पहले चरण में जूझने के बाद केकेआर ने यूएई में टूर्नामेंट के बहाल होने पर जोरदार वापसी करते हुए फाइनल में जगह बनाई, जहां उसे चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी.
ब्रेंडन मैकुलम ने गुरुवार को कहा, “आईपीएल के दूसरे फेस में मेरी कोचिंग की शैली थोड़ी अलग थी. शुक्र है कि बल्लेबाजों ने आक्रामक बल्लेबाजी की. इससे दुबई में हमारी योजनाएं सफल रहीं और रिज़ल्ट भी बेहतर देखने को मिले.” बता दें कि आईपीएल 2021 के पहले हाफ के अंत में केकेआर को सात मैचों में से सिर्फ दो में जीत मिली थी और वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर थी, लेकिन दूसरे हाफ में टीम ने शानदार वापसी करते हुए फाइनल में जगह बनाई.
भले ही केकेआर की टीम खिताब नहीं जीत सकी, लेकिन टीम के हेड कोच केकेआर की वापसी से संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा, “भाग्य से हम टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे. हम बल्लेबाजी में थोड़ा अधिक जज्बा लेकर आए और इसके बाद हम थोड़ा अधिक आक्रामक क्रिकेट खेल पाए. हमने टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में शानदार प्रदर्शन किया. हमारी हालात काफी खराब थी (पहले चरण के बाद). सात मैचों में दो जीत और आठ टीमों में सातवें स्थान पर रहने के कारण हम काफी दबाव में थे. लेकिन हम से लोगों को काफी कम उम्मीदें थीं