Mon. Nov 25th, 2024

राजस्थान हाउसिंग बाेर्ड:राजस्थान हाउसिंग बाेर्ड की गत एक माह में 371 संपत्तियां बिकीं, 72 कराेड़ रुपए राजस्व मिला

जयपुर राजस्थान हाउसिंग बाेर्ड की गत एक माह में 371 संपत्तियां बिकी है, जिससे बाेर्ड काे 72 कराेड़ रूपए का राजस्व मिला है। इनमें 29 प्रीमियम सम्पत्तियां ई-ऑक्शन के माध्यम से 34.12 करोड़ में, बुधवार नीलामी उत्सव ई-बिड सबमिशन योजना में 342 सम्पत्तियां 37.88 करोड़ रूपए में बिकी है। हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने बताया कि इनमें आरएचबी आतिश मार्केट की 10 दुकानें 11.13 कराेड़ रूपए में बिकी है।

साथ ही आतिश मार्केट की दुकानें निर्धारित न्यूनतम मूल्य से दाेगुनी से भी अधिक कीमत में बिकी है। वहीं प्रताप नगर में एक बड़ा व्यावसायिक भूखंड 14.82 कराेड़ रूपए में बिका है। प्रताप नगर में बाेर्ड द्वारा विकसित कोचिंग हब, जयपुर चौपाटी, राणा सांगा मार्केट और एआईएस रेजीडेंसी जैसी प्रीमियम योजनाओं की वजह से यहां प्रोपर्टी में बूम आया है। जिससे बड़े व्यावसायिक भूखंड भी अपने न्यूनतम विक्रय मूल्य से अधिक कीमत पर बिके हैं।

राणा सांगा मार्केट की 7 दुकानें 3.69 करोड़ में बिकीं
प्रताप नगर में विकसित राणा सांगा मार्केट की 7 दुकानों के विक्रय से 3 करोड़ 69 लाख रूपए का राजस्व मिला। वहीं जयपुर वृत्त प्रथम, द्वितीय और तृतीय में 112 सम्पत्तियां बिकी, जिससे बाेर्ड को 10.37 कराेड में, जोधपुर वृत्त प्रथम और द्वितीय में 99 सम्पत्तियां 12.22 करोड़ में, बीकानेर वृत्त में 73 सम्पत्तियां 5.72 करोड में, उदयपुर वृत्त में 48 सम्पत्तियां 7.63 करोड में और अलवर वृत्त में 10 सम्पत्तियां 1.92 करोड़ रूपए में बिकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *