Fri. Nov 22nd, 2024

जयपुर में अब 4 हाईटेक पावर सब-स्टेशन:जनाना अस्पताल में नई तकनीक के पहले सब-स्टेशन का आज ऊर्जा मंत्री रिमोट से करेंगे लोकार्पण,

जयपुर राजधानी जयपुर में प्रदेश के विद्युत वितरण निगमों की ओर से पहली बार 4 गैस इन्सुलेटेड बेस्ड 33/11 केवी सब-स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इनमें से चांदपोल में जनाना अस्पताल परिसर में सब स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। जिसका लोकार्पण ऊर्जा मंत्री डॉ बीडी कल्ला करेंगे। दोपहर 12.15 बजे मंत्री कल्ला सिविल लाइंस स्थित अपने सरकारी निवास से रिमोट का बटन दबाकर इसका लोकार्पण करेंगे।

अस्पताल के अलावा आसपास के 5000 घरों को मिलेगी बिजली

जयपुर डिस्कॉम के एमडी नवीन अरोड़ा ने बताया कि नई तकनीक से बनाए गए गैस इन्सूलेटेड आधारित 33/11 केवी सब-स्टेशन का जनाना अस्पताल में निर्माण पूरा हो गया है। इस सब-स्टेशन की अनुमानित लागत 8 करोड़ रुपए आई है। इससे चांदपोल के आास-पास इलाके के करीब 5000 उपभोक्ताओं को फायदा होगा।इस इलाके के घरों को बिना रुकावट बिजली की सप्लाई यहां से की जा सकेगी। यह सब-स्टेशन रिमोट से चलने वाला है। इसकी कमीशनिंग रिमोट से ही की जाएगी। यह नई तकनीक का सिस्टम स्कॉडा कैपेबल है। इसे दूर से ही सेंट्रल कंट्रोल रूम से ऑपरेट किया जा सकता है।

रामगंज,भगवती नगर,मीना का नाड़ा और जनाना अस्पताल में नई टेक्नीक के सब स्टेशन

एमडी अरोड़ा ने बताया कि भारत सरकार की आईपीडीएस योजना से फंडेड गैस इन्सूलेटेड आधारित 33/11 केवी के 4 सब-स्टेशन जयपुर शहर मेंं रामगंज,महेश नगर के पास भगवती नगर,मीना का नाड़ा और जनाना अस्पताल में बनाए जा रहे हैं। इन 4 में से जनाना अस्पताल में सब-स्टेशन का निर्माण पूरा हो गया है। जिसका लोकार्पण ऊर्जा मंत्री आज कर रहे हैं।इस तकनीक के सब-स्टेशनों की यूटिलिटी घनी आबादी वाले इलाके और जहां जगह की कमी होती है,वहां होती है।क्योंकि यह कम जगह में स्टैबलिश हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *