वेस्टइंडीज vs बांग्लादेश:रोमांचक मुकाबले में WI ने BAN को 3 रनों से हराया, सेमीफाइनल की रेस से बाहर हुआ बांग्लादेश

टी-20 वर्ल्ड कप के रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 3 रनों से हरा दिया है। टॉस गंवाकर पहले खेलते हुए WI ने 142/7 का स्कोर बनाया। निकोलस पूरन (40) टॉप स्कोरर रहे। BAN के लिए मेहदी हसन, शोरिफुल इस्लाम मुस्तफिजुर रहमान ने 2-2 विकेट चटकाए।
143 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए BAN को जीत के लिए फेवरेट माना जा रहा था, लेकिन आखिर के दो ओवरों में पूरे खेल की तस्वीर बदल गई। 12 गेंदों पर बांग्लादेश को 22 रनों की दरकार थी, लेकिन 19वें ओवर में ड्वेन ब्रावो ने 1 विकेट लेते हुए सिर्फ 9 रन खर्च किए। अब टीम को 6 गेंदों पर 13 रन चाहिए थे, लेकिन टीम 9 रन ही बना सकी और मुकाबला 3 रन से हार गई।
टॉप-4 की रेस से बांग्लादेश बाहर
मैच में मिली हार के साथ ही बांग्लादेश इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया है। सुपर-12 के तीन मैचों में उसकी लगातार तीसरी हार रही। WI से पहले बांग्लादेश को श्रीलंका ने 5 विकेट और इंग्लैंड ने 8 विकेट से हराया था।
BAN के बल्लेबाजों ने किया निराश
टारगेट का पीछा करते हुए BAN की शुरुआत खराब रही और शाकिब अल हसन (9) आंद्रे रसेल को अपना विकेट थमा बैठे। अगले ही ओवर में जेसन होल्डर ने नईम (17) को बोल्ड कर WI को दूसरी सफलता दिलाई। BAN का तीसरा विकेट सौम्य सरकार (17) के रूप में गिरा और ये कामयाबी अकील हुसैन ने टीम को दिलाई। मुशफिकुर रहीम (8) का विकेट रवि रामपॉल की झोली में आया। लिटन दास ने धीमी पारी खेलते हुए 43 गेंदों पर 44 रन बनाए।
- T-20I में शाकिब अल हसन पहली बार ओपनिंग करने उतरे थे।
- महमूदुल्लाह ने 24 गेंदों पर 31 रनों की नाबाद पारी खेली।
- निकोलस पूरन (40) को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टॉप ऑर्डर ने डाले हथियार
टॉस गंवाकर पहले खेलते हुए WI की शुरुआत खराब रही और 32 के स्कोर पर टीम ने 3 विकेट गंवा दिए। एविन लेविस (6) का विकेट मुस्तफिजुर रहमान के खाते में आया। क्रिस गेल (4) को मेहदी हसन ने अपना शिकार बनाया और शिमरोन हेटमायर (9) भी मेहदी के ओवर में ही आउट हुए। चौथे विकेट के लिए रोस्टन चेज और किरोन पोलार्ड ने 36 गेंदों पर 30 रन जोड़ लिए थे, तभी अचानक किरोन पोलार्ड रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। WI के कप्तान के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद अगली ही गेंद पर आंद्रे रसेल 0 पर रन आउट हो गए।
5वें विकेट के लिए रोस्टन चेज और निकोलस पूरन ने 33 गेंदों पर 57 रन जोड़े। पूरन ने तेजतर्रार पारी खेलते हुए 22 गेंदों पर 40 रन बनाए और शोरिफुल इस्लाम की गेंद पर आउट हुए। अगली ही गेंद पर शोरिफुल ने चेज (39) को पवेलियन भेजा। ड्वेन ब्रावो (1) भी फ्लॉप रहे। पोलार्ड अंतिम ओवर में बैटिंग के लिए आए और 18 गेंदों पर नाबाद 14 रन बनाए, जबकि जेसन होल्डर के बल्ले से 5 गेंदों में 15 रनों की नाबाद पारी निकली।
- रोस्टन चेज वेस्टइंडीज के लिए अपना डेब्यू T-20I मैच खेल रहे हैं।
- पावरप्ले तक वेस्टइंडीज का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 29 रन था।
- आंद्रे रसेल 9वीं बार T-20I में शून्य पर आउट हुए।
- WI ने आखिरी ओवर में तीन छक्के लगाए और कुल 19 रन बनाए।
WI ने प्लेइंग इलेवन में लेंडल सिमंस और हेडन वॉल्स के स्थान पर रोस्टन चेज और जेसन होल्डर को शामिल किया था। वहीं, BAN ने नसुम अहमद और नुरुल हसन की जगह सौम्य सरकार और तस्कीन अहमद को टीम में मौका दिया।
दोनों टीमें
WI– क्रिस गेल, एविन लेविस, रोस्टन चेज, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, किरोन पोलार्ड (कप्तान), आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, ड्वेन ब्रावो, अकील होसेन, रवि रामपॉल
BAN– मोहम्मद नईम, लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, सौम्य सरकार, महमूदुल्लाह (कप्तान), अफिफ हुसैन, मेहदी हसन, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद।