Mon. Apr 28th, 2025

साउथ अफ्रीका Vs श्रीलंका LIVE:साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, डिकॉक की हुई प्लेइंग-XI में वापसी

साउथ अफ्रीका ने सुपर-12 के मैच में श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। पहले ओवर तक SL का स्कोर बिना किसी नुकसान के 5 रन है।

SA टीम में एक बदलाव करते हुए हेनरिक क्लासेन के स्थान पर क्विंटन डिकॉक को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है, जबकि श्रीलंका की टीम में कोई चेंज नहीं है। सुपर-12 के ग्रुप-1 में इन दोनों टीमों ने 2-2 मैच खेले हैं। इनमें इन्हें 1 में जीत और 1 में हार मिली है। इस मैच में हार झेलने वाली टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंच पाना काफी मुश्किल हो जाएगा।

दोनों टीमें

SA– तेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रैसी वैन डेर डूसन, एडेन मार्कराम, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्या, तबरेज शम्सी

SL– कुसल परेरा (विकेटकीपर), पाथुम निसांका, चरित असलंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, महेश थीक्षाना, लाहिरु कुमारा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *