Fri. Nov 22nd, 2024

अलवर-धौलपुर दोनों जगह कांग्रेस बनाएगी जिला प्रमुख:चुनाव में जीत पर डोटासरा बोले-बीजेपी नेता आपसी लड़ाई में उलझे रहे,बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का आरोप-कांग्रेस सरकार ने किया सत्ता का दुरुपयोग

जयपुर राजस्थान के अलवर और धौलपुर में हुए जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव परिणाम में दोनों जगह कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिला है। जिससे प्रदेश कांग्रेस में खुशी का माहौल है। कांग्रेस ने 15 पंचायत समितियों में प्रधान बनाने का दावा किया है,जबकि बीजेपी 2 ही पंचायत समितियों में प्रधान बना सकेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दोनों जिलों के सभी मतदाताओं का आभार जताते हुए कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने बीजेपी और निर्दलीयों की सीटें मिलाकर कांग्रेस से तुलना करते हुए कहा है कि हमें 58 फीसदी वोट मिले हैं,जबकि कांग्रेस को 42 फीसदी वोट मिले हैं। उन्होंने कांग्रेस की प्रदेश सरकार पर पंचायतीराज चुनाव में सत्ता का दुरुपयोग करने, सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने और मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश के आरोप लगा दिए।

492 पंचायत समिति सदस्यों में 208 कांग्रेस,158 बीजेपी के जीते

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने शुक्रवार शाम पीसीसी में प्रेसवार्ता बुलाकर अलवर और धौलपुर के पंचायत राज चुनाव में कांग्रेस की बहुमत के साथ जीत पर खुशी जताई और बीजेपी को आड़े हाथों लिया । डोटासरा ने कहा कि 492 पंचायत समिति सदस्यों के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस के 208 पंचायत समिति सदस्य चुनकर आए हैं। जबकि बीजेपी के केवल 158 प्रत्याशी ही चुनाव जीत सके हैं। जबकि 113 निर्दलीय चुनाव जीते हैं। वहीं बसपा के 12 पंचायत समिति सदस्य चुनाव जीत सके हैं।

पंचायत समिति चुनाव परिणाम
पंचायत समिति चुनाव परिणाम

बीजेपी 2 प्रधान बना सकेगी, कांग्रेस 15

डोटासरा ने दावा किया है कि 22 पंचायत समितियों में से बीजेपी को केवल 2 पंचायत समितियों में बहुमत के साथ प्रधान बनाने का मौका मिला है। जबकि बाकी 15 पंचायत समितियों में कांग्रेस प्रधान बनाने जा रही है। दोनों जिलों के लगभग 16 लाख 55 हजार मतदाताओं में से 5 लाख 55 हजार से ज्यादा मतदाताओं ने कांग्रेस पार्टी में विश्वास जताया है। बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस पार्टी ने 53 हजार ज्यादा वोट हासिल किए हैं।

जिला परिषद चुनाव परिणाम
जिला परिषद चुनाव परिणाम

जिला परिषदों के 72 में से 41 कांग्रेस प्रत्याशी जीते,22 में से 15 पंचायत समितियों में चुने जाएंगे कांग्रेस के प्रधान

डोटसरा ने कहा कि जिला परिषदों के 72 सदस्यों के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस पार्टी के 41 प्रत्याशी विजयी हुए हैं। अलवर में कांग्रेस के 24 और धौलपुर में 17 जिला परिषद सदस्य जीते हैं। जबकि भारतीय जनता पार्टी के मात्र 27 प्रत्याशी ही चुने गए हैं। जिनमें अलवर में 21 और धौलपुर में 6 सदस्य जीते हैं। जबकि 4 निर्दलीय चुनाव जीते हैं। उन्होंने कहा कि 22 में से 15 पंचायत समितियों में कांग्रेस पार्टी के प्रधान चुने जाएंगे। कांग्रेस की विचारधारा को मानने वाले अधिकांश निर्दलीय प्रत्याशी कांग्रेस को समर्थन दे चुके हैं।

मतदाताओं ने बीजेपी को आईना दिखाया

डोटासरा ने कहा कि अलवर और धौलपुर जिलों में हुए जिला परिषद् और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव में मतदाताओं ने कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाकर प्रदेश सरकार की ओर से किए गए जनहित के कामों और कांग्रेस संगठन के राहत के कामों पर मुहर लगाई है। साथ ही बीजेपी के राजस्थान के नेताओं के काम नहीं करने,25 सांसदों की निष्क्रियता और मोदी सरकार की ओर से जनता से की गई वायदा खिलाफी पर बीजेपी को आईना दिखाया है।

चुनाव परिणामों से स्पष्ट है बीजेपी जन आधार खो चुकी

पहले भी 78 पंचायत समितियों के लिए हुए चुनाव में 50 पर कांग्रेस पार्टी के प्रधान चुने गए थे। इन पंचायत चुनावों में पिछले चुनावों की तुलना में कांग्रेस दोगुने स्थानों पर विजयी हुई है । बीजेपी की सीटें आधी रह गई हैं, जो स्पष्ट करता है कि बीजेपी राजस्थान में अपना जनाधार खो चुकी है।

अब धरियावद और वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव भारी बहुमत से जीतेंगे

डोटासरा ने कहा कि प्रतापगढ़ के धरियावद और उदयपुर के वल्लभनगर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की समर्पण के साथ की गई मेहनत और सरकार की गुड गवर्नेंस के आधार पर कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत के साथ जीतेगी।

24 से 29 नवम्बर तक केन्द्र की नीतियों के खिलाफ जन-जागरण अभियान

डोटासरा ने कहा कि 24 से 29 नवम्बर, 2021 तक केन्द्र सरकार की गलत नीतियों और बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी प्रदेश भर में जन-जागरण अभियान चलाएगी। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी नेता सरकार के कामकाज की समीक्षा कर सलाह देने की बजाए आपसी झगड़ों में उलझे हुए हैं।सभी नेता मुख्यमंत्री बनने का सपना संजोए हैं,लेकिन जनता का समर्थन हासिल करने में नाकाम रहे हैं। बीजेपी के ज्यादातर नेता बिना जन आधार के हैं। जिन चुनिन्दा नेताओं के पास जन आधार है, उन्हें हाशिए पर धकेलने का काम किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने जीत पर दी बधाई
मुख्यमंत्री ने जीत पर दी बधाई

सीएम ने मतदाताओं का जताया आभार,विजयी प्रत्याशियों को बधाई

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस रिजल्ट पर खुशी जताई है। गहलोत ने ट्वीट कर लिखा है कि अलवर और धौलपुर जिले के पंचायतीराज चुनावों में कांग्रेस को भारी बहुमत मिलने की खुशी है। सभी मतदाताओं का आभार जताते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद और विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी।

बीजेपी ने निर्दलीयों को साथ जोड़कर की कांग्रेस से तुलना

दूसरी ओर पंचायतीराज चुनाव के नतीजों पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने चुनाव जीते निर्दलीयों को बीजेपी की सीटों के साथ जोड़कर कांग्रेस के तुलना की। पूनियां ने कहा कि पंचायत समिति नतीजों में बीजेपी और निर्दलीयों की मिलाकर कांग्रेस से ज्यादा सीटें हैं।बीजेपी और निर्दलीयों को 58 फीसदी जबकि कांग्रेस को 42 फीसदी वोट मिले हैं, इससे साफ है कि जनादेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ है।

कांग्रेस सरकार पर सत्ता का दुरूपयोग करने के आरोप

पूनियां ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने पंचायतीराज चुनाव में सत्ता और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश की,जो पिछले पंचायतीराज और निकाय चुनावों में भी किया था। अलवर जिला परिषद चुनाव में बीजेपी का अच्छा प्रदर्शन रहा,जहां कमी रही, वहाँ मजबूती के लिए मंथन किया जाएगा। उन्होंने चुनाव में मेहनत के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं का आभार जताया।साथ ही बीजेपी के जीते हुए प्रत्याशियों को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed