आज ढाई से चार घंटे तक बंद रहेगी बिजली आपूर्ति:शहर की कई काॅलाेनियाें में शनिवार काे ढाई से चार घंटे तक बिजली बंद रहेगी
श्रीगंगानगर शहर की कई काॅलाेनियाें में शनिवार काे ढाई से चार घंटे तक बिजली बंद रहेगी। दाे एमएल व अग्रवाल काॅलाेनी जीएसएस से निकलने वाले फीडराें की बिजली सुबह 9 से दाेपहर 12 बजे तक बंद रहेगी। इससे चार ई छाेटी, पहल सिटी, तीन एमएल, 15 एमएल, मेदांता हाॅस्पिटल, डीटीओ ऑफिस, आनंद विहार, गणपति नगर गली नंबर एक व दाे, पूजा काॅलाेनी, चेताली नगर, सुदामा नगर, बालाजी धाम, सत्या काॅलाेनी, वैशाली नगर, नाेजगे स्कूल, अग्रवाल काॅलाेनी व आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेगा। इसी प्रकार शनि मंदिर जीएसएस से निकलने वाले फीडराें की बिजली सुबह 8 से 10:30 बजे तक बंद रहेगी।
डिस्काॅम के एक्सईएन वीआई परिहार ने बताया कि इससे गुरुनानक बस्ती गली नंबर एक से आठ, इंदिरा चाैक, इंडस्ट्रियल एरिया, लक्कड़ मंडी, रविदास नगर, इंद्रा काॅलाेनी गली नंबर एक से दस, दुर्गा विहार गली नंबर एक से तीन, सुखाड़िया नगर सेक्टर एक व दाे, सुखाड़िया शाॅपिंग सेंटर, सुखाड़िया नगर, बीरबल चाैक, बापू नगर, गुरुनानक बस्ती, एन के व जे ब्लाॅक, लक्कड़ मंडी, दुर्गा विहार, स्वामी दयानंद मार्ग, स्टेशन राेड, जवाहर मार्केट, सदर बाजार, पुरानी धानमंडी व आसपास का एरिया प्रभावित रहेगा।
इसके अलावा कुंज विहार जीएसएस से निकलने वाले फीडराें की बिजली सुबह 8 से दाेपहर 12 बजे तक बंद रहेगी। इससे कुंज विहार, श्याम नगर, शालीमार बाग, यूआईटी काॅलाेनी, गुरुनगर, मेट्राे सिटी व आसपास का एरिया प्रभावित रहेगा।