ऑनलाइन आवेदन:सरकारी व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के आवेदन 16 तक
जैसलमेर सत्र 2021 में राज्य की समस्त राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद के योजनांतर्गत विभिन्न व्यवसायों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 नवंबर तक बढ़ा दी गई है।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य ने बताया कि अभ्यर्थी राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल अथवा ईमित्र कियोस्क के माध्यम से आनॅलाइन आवेदन फार्म भरकर आवेदन पत्र का प्रिंट मय योग्यता संबंधी दस्तावेज यथा अंकतालिका एवं प्रमाण पत्र, मूलनिवास, जाति प्रमाण पत्र इत्यादि की फोटो प्रति सहित संबंधित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण में व्यक्तिगत रुप से उपस्थित होकर 16 नवंबर को शाम 5 बजे तक जमा करवा सकते है। अभ्यर्थियों के प्रवेश आवेदन फार्म की वरियता सूची 17 नवंबर को शाम 5 बजे कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर लगाई जाएगी।