जयपुर में 4 साल बाद अक्टूबर में सबसे सर्द रात:हिल स्टेशन माउंट आबू से भी ठंडा फतेहपुर, अगले दो-तीन दिन में ठंड और बढ़ेगी
जयपुर राजस्थान में ठंड बढ़ने लगी है। राजधानी जयपुर में बीती रात पिछले चार साल में अक्टूबर महीने की सबसे सर्द रात रही। जयपुर में रात का न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर समेत 10 शहरों में बीती रात न्यूनतम तापमान 15 डिग्री या उससे नीचे रहा। सबसे सर्द रात सीकर जिले के फतेहपुर में रही, जहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर मौसम विभाग की माने तो अगले 4-5 दिन प्रदेश में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा और धूप खिलेगी। वहीं रात में पारा भी एक से दो डिग्री तक नीचे जा सकता है।
बात करें जयपुर शहर बीती रात 15.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ, जो पिछले 4 साल में अक्टूबर के महीने में सबसे कम तापमान रहा। इससे पहले पिछले साल 2016 में 15 डिग्री सेल्सियस तापमान 29 अक्टूबर को जयपुर का दर्ज हुआ था। जयपुर में बढ़ती सर्दी को देखते हुए जयपुर कलेक्टर ने नगर निगम प्रशासन को अस्थायी रैन बसेरे लगाने के निर्देश दिए हैं, ताकि रात में कोई भी बेघर खुले में न सोये।
तेज सर्दी से कांपा फतेहपुर
राजस्थान में बीती रात सबसे ज्यादा सर्दी सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में रही। यहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। फतेहपुर में तेज सर्दी से लोगों की दिनचर्या भी बदल गई। खुले में रहने वाले लोगों को अब यहां अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। फतेहपुर का तापमान आज हिल स्टेशन माउंट आबू से भी कम रहा। आबू में आज का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। विशेषज्ञों की माने तो जिस तरह से फतेहपुर में पारा धीरे-धीरे नीचे जा रहा है अनुमान है कि नवंबर में यहां पारा जमाव बिंदु पर पहुंच सकता है।
सभी शहरों में पारा 20 डिग्री से नीचे
इस सीजन में बीती रात पहली बार ऐसा हुआ है, जब प्रदेश के सभी शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। बाड़मेर में न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो प्रदेश का सबसे गर्म इलाका रहा। वहीं जोधपुर के फलौदी में 18.2 और बीकानेर में पारा 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसके अलावा गंगानगर, कोटा, सवाई माधोपुर, बूंदी, जैसलमेर, करौली में तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा।