डेयरी बूथ संचालकों की आगामी बैठक 11 नवंबर को:बिना नोटिस दिए डेयरी बूथ हटाने से बूथ संचालकों में रोष
सवाई माधोपुर सरस डेयरी बूथ संचालकों की बैठक बजरिया के महावीर पार्क में हरकेश जागा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में डेयरी बूथ संचालकों की विभिन्न समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। नगरपरिषद द्वारा सामान्य चिकित्सालय के सामने लगे डेयरी बूथों को बिना किसी नोटिस के हटाए जाने से डेयरी बूथ संचालकों में रोष व्याप्त है।
इस मामले को लेकर डेयरी बूथ संचालकों की आगामी बैठक 11 नवंबर को सुबह 11 बजे महावीर पार्क में होगी। इस बैठक में डेयरी बूथ संचालकों की समस्याओं के साथ-साथ डेयरी बूथ संचालकों की यूनियन के गठन भी विचार-विमर्श किया जाएगा। इस अवसर पर बैठक में अवधेश शर्मा, भवानी सिंह, चेतना देवी, मंजू कंवर, सुरेश शर्मा, हंसराज, जगदीश, रामबाण योगी आदि कई डेयरी बूथ संचालक मौजूद थे।