प्रशासन शहरों के संग अभियान:नगर पालिका के शिविर में आए कलेक्टर को पार्षदों ने बताई क्षेत्र में पानी की समस्या
चिड़ावा कलेक्टर यूडी खान ने शुक्रवार को झुंझुनूं रोड पर लगे नगर पालिका के प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर का निरीक्षण किया। शिविर स्थल पर मौजूद पार्षद सत्यपाल जांगिड़, निखिल चौधरी, रमाकांत, गंगाधर सैनी, निरंजन लाल सैनी व अन्य लोगों ने वार्डों में पानी की समस्या का समयबद्ध निराकरण नहीं होने की परेशानी बताई।
जिस पर कलेक्टर ने शिविर स्थल पर मौजूद एईएन विक्रम सिंह से इसका कारण पूछा। एईएन ने समस्या की सूचना मिलने पर समाधान के प्रयास शुरू करवाने की बात कही। कलेक्टर ने माना कि शहर में पीने के पानी की समस्या है। उन्होंने समाधान के लिए सप्ताह में दो दिन जलदाय एक्सईएन का चिड़ावा में कैंप करवाने का आश्वासन दिया।
कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से बातचीत कर क्षतिग्रस्त सड़कें भी जल्द ठीक करवाने की बात कही। शिविर में एसडीएम संदीप चौधरी, चेयरमैन सुमित्रा सैनी, ईओ जुबेर खान, डिस्कॉम एएईएन कृष्ण कुमार डिग्रवाल, जेईएन अरुण बड़सीवाल, पॉशद मदन डारा, जगदीश प्राण, प्रभूदयाल सोलंकी, देवेंद्र सैनी, मुकेश पूनिया, चरणसिंह, राजेश भड़िया सहित अन्य लोग मौजूद थे।