Sun. Nov 24th, 2024

बैठक:खिलाड़ियों के पंजीयन में लाएं प्रगति, बैठक में दिए निर्देश

नागाैर राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूरी मॉनिटरिंग की जा रही है। इसे लेकर कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार निरंतर ली जा रही बैठकों में खिलाड़ियों के पंजीयन और खेल मैदानों के विकास को लेकर प्रगति रिपोर्ट पर समीक्षा की जा रही है। इसी के तहत एडीएम मोहनलाल खटनावलिया ने शुक्रवार को भी राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक में खिलाड़ियों के पंजीयन रिपोर्ट पर समीक्षा बैठक ली।

जिला परिषद सीईओ हीरालाल मीणा की मौजूदगी में हुई बैठक में एडीएम खटनावलिया ने निर्देश दिए कि जिले में प्रत्येक गांव पर न्यूनतम 112 खिलाड़ियों का पंजीयन किया जाना सुनिश्चित करें। जिला खेल अधिकारी भंवरराम सियाक ने बताया कि राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक में अब तक नागौर जिले के 54 हजार खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन करवा लिया है।

इस पर एडीएम ने इस प्रगति रिपोर्ट की ब्लॉकवार समीक्षा की और कम प्रगति रिपोर्ट वाले ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को काम के प्रगति गंभीरता रखने के निर्देश दिए। साथ ही कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में निवासित छात्राओं की पंजीयन रिपोर्ट भी निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार पूरी करने के लिए एडीएम ने एडीपीसी समसा को निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *