बैठक:सीफू निदेशक डॉ. डौरिया ने स्वास्थ्य भवन में ली चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बैठक
सीकर राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान जयपुर (सीफू) के निदेशक डॉ. आरपी डौरिया ने शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों की समीक्षा की। इससे पूर्व उन्होंने पंचायत मुख्यालयों पर प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत लगाए जा रहे शिविर का निरीक्षण किया।
सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने चिकित्सा विभाग की योजनाओं, कार्यक्रमों की उपलब्धियों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर व्यापक स्तर पर किए जा रहे प्रचार प्रसार गतिविधियों की जानकारी दी। सीफू निदेशक डॉ डौरिया ने कोविड रोकथाम के लिए प्रबंधन, प्रशिक्षण की समीक्षा करते हुए ऑक्सीजन कन्सीटेटर बैंक, ऑक्सीजन प्लांट, टीकाकरण, मौसमी बीमारियों की रोकथाम, बचाव व उपचार की समीक्षा की। सीएमएचओ डॉ. चौधरी ने बताया कि जिले में 17 ऑक्सीजन प्लांट में 16 चालू हो चुके हैं। एक का कार्य प्रगति पर है।
मीटिंग में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निर्मल सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विशाल सिंह, जिला औषधि भण्डार के प्रभारी डॉ. अशोक महरिया, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीपी ओला, पिपराली बीसीएमओ डॉ. अजीत शर्मा, डीपीएम प्रकाश गहलोत आदि कार्मिक मौजूद थे।