रात में बढ़े ठंड के तेवर:गर्म कपड़ों में नजर आने लगे हैं लाेग
अजमेर शहर में अब अलसुबह और रात में ठंड के तेवर बढ़ने लगे हैं। शुक्रवार को न्यूनतम पारा 16.6 डिग्री रहा। सूर्योदय के पहले और सूर्यास्त के बाद ठंड का असर होने लगा है, खासकर शहर के खुले इलाकों एवं कॉलोनियों में ठंड का असर अन्य जगहों से ज्यादा है।
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम पारा 30 तथा न्यूनतम पारा 16.6 डिग्री रहा। सुबह की आर्द्रता 55 और शाम की आर्द्रता 25 प्रतिशत रही। मौसम केंद्र जयपुर के डायरेक्टर आरके शर्मा का कहना है कि आने वाले एक सप्ताह में मौसम सामान्य और स्थिर रहेगा। इस दौरान पारे में मामूली गिरावट हाेगी।