विधायक ने की विकास कार्यों की घोषणा:80 लाख की लागत से बनेगी डूमरा-कुमावास सड़क
नवलगढ़ कुमावास में प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर शुक्रवार को आयोजित हुआ। जिसमें विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा भी शामिल हुए। इस मौके सरपंच रतनलाल बोयल व उपसरपंच जयवीरसिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा का स्वागत किया। शर्मा ने कहा कि भामाशाह सहयोग करते हैं तो सरकारी योजनाओं को पंख लगते हैं।
उन्होंने कुमावास स्कूल में विधायक कोष से तीन कक्षा-कक्ष बनाने, स्कूल की तारबंदी व शौचालय के लिए 10 लाख देने, उच्च जलाशय बनाने, 80 लाख की लागत से डूमरा-कुमावास सड़क बनाने, कुमावास से निवाई तक डामर सड़क बनाने, मैणास से गुगाणा जोहड़ होते हुए निवाई तक डामर सड़क बनाने, चार मिसिंग लिंक बनाने, कुमावास और मैणास में पांच-पांच हाई मास्क लाइट लगाने की घोषणा की। शर्मा ने कहा कि कुमावास और मैणास में पेयजल सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कुमावास में बिजली निगम का एईएन कार्यालय खोलने की घोषणा की। इस दौरान विधायक ने जनसमस्याएं सुनी।
इस दौरान प्रधान दिनेश सुंडा, एसडीएम सुमन सोनल, पंचायत समिति सदस्य मेजर जयराम, तहसीलदार महेंद्रसिंह मूंड, बीडीओ अनिल सोनी, बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़, सीबीईओ अशोक शर्मा, बिजली निगम एक्सईएन हरिराम कालेर, पीडब्लूडी एक्सईएन पीसी सैनी, जलदाय एक्सईएन रामकिशन यादव, डाॅ. राजेश यादव, सरपंच सुमेरसिंह कारी, श्रवण निवाई, कपिल ऐचरा जेजूसर, सुभाष कुमार सौंथली, प्रधानाचार्या अनिता चौहान, बजरंगसिंह, गिरधारीलाल, वार्ड पंच गुलझारीलाल, कुलदीप बोयल, श्रीराम मीणा, राधेश्याम सैनी, कानसिंह चौहान, बनवारीलाल कुमावत, विद्याधर, गंगाधर यादव, विजेंद्र शर्मा, वासुदेव यादव, अमरचंद यादव, सुरेश कुमार और शिवम शर्मा आदि मौजूद थे। संचालन पवन पारस मैणास ने किया।