Fri. Nov 22nd, 2024

सीएम गहलोत बोले-जब भी मेरी कलम चली,फतेहपुर के विकास का रखा ध्यान

सीकर विधायक हमेशा अपने क्षेत्र में विकास का काम करवाने की मांग करते हैं। ऐसे में जब भी मेरी कलम चलती है,इस बात का ध्यान रखता हूं कि फतेहपुर क्षेत्र पहले विधायक भवरुँ खां और वर्तमान विधायक हाकम अली खां के क्षेत्र में ज्यादा से जयादा विकास करवाऊं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फतेहपुर तहसील की गारिण्डा ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण करने के बाद कार्यक्रम में बोले रहे थे। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा युवाओं को नौकरी ना देकर धोखा दिया है। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा और जिले के प्रभारी मंत्री डॉक्टर सुभाष गर्ग भी मौजूद रहे।

22 विभाग के कर्मचारी काम को करवा रहे पूरा
सीएम ने कहा कि सीकर जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान में 22 विभाग बैठे है। वह जनता के काम में कोई कमी नहीं रखेंगे। गहलोत ने कहा कि जनता का काम इतने कम समय में खाते शुद्धि के 14 हजार 800, आबादी विस्तार, आपसी सहमती से खाते विभाजन ,रास्ते के प्रकरण 150 एवं खाते विभाजन के कार्य प्रशासन गांवों के संग अभियान में हुए है। नामानंतरण के 14 हजार, सार्वजनिक भूमि आवंटन, सीमाज्ञान 2 हजार से अधिक, जाति, मूल निवास प्रमाण-पत्र 19 हजार, राजस्व अभिलेख की प्रतिलिपियां 24 हजार प्राप्त हुई।

गहलोत ने कहा कि हमारे बीच नहीं रहे भंवरू खां को तीन बार विधायक बनाया। मुख्यमंत्री बना तो फतेहपुर क्षेत्र की मेरे पास बहुत अच्छी तरह से पैरवी की। ऐसे में जब-जब भी कलम चली फतेहपुर का विशेष ध्यान रखा। गहलोत ने कहा कि आपके यहां पर आरयूडीपीआई में 20 करोड़ की योजना है। घर-घर नल पहुंचाने की 50 हजार करोड़ की योजना है। सीकर,लक्ष्मणगढ़,फतेहपुर में पहुंच गया है। नीमकाथाना, दांतारामगढ़ में पानी पहुंचाने का प्रयास कर रहे है।

केंद्र सरकार पर साधा निशाना
गहलोत ने केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं में आधा से ज्यादा पैसा राज्य सरकार का लगता है। राज्य सरकार ही इन योजनाों को राज्य में अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाती है। इसके बाद उसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री और उनका मंत्रिमंडल ले लेता है।

राज्य सरकार ने दो साल में एक लाख लोगों को दी नौकरियां
रोजगार पर बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने सत्ता में आने से पहले प्रतिवर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था। जिसे वह अब भूल चुके हैं। राज्य सरकार ने पिछले दो साल में कोरोनाकाल के बावजूद भी एक लाख लोगों को रोजगार प्रदान किया है। फिर भी केंद्र सरकार के मंत्री खुद वादे करके भूल जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *