एसडीएम ने जताई नाराजगी:जामडोली गांव में सड़क पर भरे गंदे पानी को देखकर एसडीएम ने जताई नाराजगी
टोंक ग्राम पंचायत मुख्यालय जामडोली में पंचायत प्रशासन की लापरवाही से मुख्य रास्ते व निवाई-बौंली सड़क मार्ग पर पानी निकासी के लिए नालियां बनी हुई नहीं होने से वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है।ग्रामीणों ने बताया कि निवाई से बौंली सड़क व सवाईमाधोपुर मार्ग जामडोली गांव से होकर गुजरता है। दिनभर सैकड़ों वाहन इन मार्गों से गुजरते हैं। सड़क मार्ग पर गंदे पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण पानी सड़क पर भर जाता है। जिससे पूरा रोड क्षतिग्रस्त हो गया है। यही हाल गांव के मुख्य रास्ते का है। लेकिन पंचायत प्रशासन पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं कर रहा है। विगत दिनों ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रशासन गांवों के संग शिविर का आयोजन किया गया था।
शिविर में शामिल होने के लिए जाते समय शिविर प्रभारी एसडीएम त्रिलोकचंद मीणा ने मुख्य सडक़ मार्ग की दुर्दशा देखकर ग्राम विकास अधिकारी जयनारायण मीणा व पंचायत समिति विकास अधिकारी डॉ. सरोज बैरवा को मौके पर तलब किया और ग्राम विकास अधिकारी को लताड़ लगाई तथा पंचायत समिति विकास अधिकारी डॉ. सरोज बैरवा को नाली निर्माण करवाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने बताया कि एसडीएम के निर्देशों के बावजूद 10 दिन बीत जाने के बाद भी नाली निर्माण की कोई कार्यवाही शुरू नहीं की गई है।एसडीएम ने नाराजगी जताईएसडीएम त्रिलोकचंद मीणा रोड़ की दुर्दशा देखकर खफा हो गए और मौके पर तलब ग्राम विकास अधिकारी व पंचायत समिति विकास अधिकारी डॉ. सरोज बैरवा से कहा कि इस रोड से कई बार गुजरने के दौरान रोड की दुर्दशा देखी है। इसे तत्काल ठीक करवाया जाए।