Sat. Nov 16th, 2024

प्रशासन गांवों के संग अभियान:अब तक जारी हुए 14861 पट्टे

अजमेर प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत अजमेर जिले में अब तक 14861 पट्टे जारी किए जा चुके हैं। कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित द्वारा शनिवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान की समीक्षा की गई। समस्त अधिकारियों को शिविर के दौरान ग्रामीण जन को अधिक से अधिक योजनाओं में लाभान्वित करने के निर्देश प्रदान किए गए।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गौरव सैनी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत अजमेर जिले में 2 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक हुए समस्त शिविरों में ग्रामीण जन को मौके पर ही राहत प्रदान करने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही है।

जिले में अब तक पुराने भवनों के विनियमितीकरण कर 14588 पट्टे आवंटित किए गए है। इसी प्रकार नियम 157 ब के तहत 47, भूमि आवंटन के 34 तथा बीपीएल परिवारों, घुमंतु जातियों, गडरियों एवं भेड़ पालकों को निःशुल्क 192 पट्टे आवंटित किए गए है।

जिले में ग्रामीण क्षेत्र में अब तक कुल 14861 पट्टे जारी किए गए हैं। अब तक जिले में सर्वाधिक पट्टे जारी करने वाली प्रथम पांच ग्राम पंचायत स्यार (438 पट्टे), टांटोटी (401 पट्टे), तिलोरा (374 पट्टे), दांता (378 पट्टे) एवं शोकलिया (370 पट्टे) हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *