Sun. Nov 17th, 2024

भीड़ को देखते हुए रुद्रपुर से लखनऊ के लिए दो व बरेली के लिए 30 बसें बढ़ाईं

रुद्रपुर : दीपावली त्योहार को लेकर रोडवेज बस डिपो से दिल्ली, हरिद्वार, लखनऊ, बरेली के लिए बसों की अतिरिक्त व्यवस्था रोडवेज प्रशासन ने की है। दिल्ली से जिले की ओर आने वाले यात्रियों की संख्या सोमवार से बढऩे की संभावनाओं के मद्देनजर एआरएम ने दिल्ली के लिए 15 बसों की व्यवस्था की है। वहीं, बरेली के लिए 30 बसों का संचालन करने की रणनीति बनाई है।

एआरएम राकेश कुमार ने बताया कि सोमवार से त्योहार को लेकर यात्रियों की संख्या दिल्ली, बरेली व लखनऊ रूट पर बढ़ेगी। इसके लिए दिल्ली रूट पर रविवार को ही 15 बसें भेजी गई हैं। वहीं, लखनऊ रूट पर अभी तक एक बस भेजी जाती थी। इस रूट पर एक बसें और बढ़ा दी गई है। वहीं हरिद्वार, टनकपुर सहित लुधियाना, चंडीगढ़ रूट पर बसों की संख्या यात्रियों के आधार पर बढ़ाई जा सकेगी। एआरएम ने बताया कि आने वाले दो दिन बस डिपो में बेहतर अहम हैं। इन दोनों दिन पूर्व के त्योहारों की तरह ही बंपर भीड़ रहने की संभावना है। लोकल रूट पर सितारगंज, काशीपुर, सहित पहाड़ की ओर जाने वाली बसों को भी यात्रियों की संख्या को देखते हुए संचालित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *