मांग:बाेनस व डीए एरियर के नकद भुगतान की मांग, ज्ञापन दिया
सीकर राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ, रेस्टा ने बाेनस व डीए एरियर का नकद भुगतान करने की मांग काे लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। प्रदेशाध्यक्ष भैंरूराम चौधरी व प्रदेश महामंत्री मदन गढ़वाल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर राज्य कर्मचारियों को दीपावली बोनस का एकमुश्त नकद भुगतान करने व 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का तीन माह का एरियर भी नकद देने की मांग की है।
रेस्टा प्रदेशाध्यक्ष भैंरूराम चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को नकद बोनस देने के आदेश जारी हो चुके हैं। राज्य कर्मचारियों का पिछले वर्ष भी 80 फीसदी से ज्यादा दिवाली बोनस जीपीएफ-2004 में जमा कर दिया। उसका अभी तक भुगतान नहीं किया गया है।
इस वर्ष तो सभी राज्य कर्मचारियों को 100 फीसदी नकद बोनस की घोषणा की उम्मीद थी, लेकिन वित्त विभाग के 25 अक्टूबर के आदेशानुसार इस वर्ष भी 50 फीसदी बोनस जीपीएफ में जमा कराने से कार्मिकाें में आक्राेश है। जिलाध्यक्ष प्यारेलाल ढाका ने बताया कि राज्य कर्मचारियों ने कोरोना काल में राज्य सरकार का कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया। पिछले वित्तीय वर्ष भी दीवाली बोनस नकद नहीं देने के बावजूद कर्मचारियों ने कोई विरोध व आक्रोश व्यक्त नहीं किया था। दीपावली तक संपूर्ण बोनस का नकद भुगतान व महंगाई भत्ते के एरियर का नकद भुगतान नहीं किया गया तो संगठन द्वारा मजबूरन राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा।