Sun. Nov 17th, 2024

सियासी भार:तिहरी जिम्मेदारियों में फंसे नेता, जिलों के प्रभार पर नहीं कर पा रहे फोकस

जयपुर राजस्थान में सियासी हलचल जारी है। कैबिनेट मंत्रियाें काे दूसरे राज्याें में पार्टी का प्रभारी बनाकर भेजा जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनाें में मंत्रिमंडल विस्तार व राजनीतिक नियुक्तियों के अलावा जिला प्रभारी मंत्रियों की सूची में भी फेरबदल होना है। गहलोत सरकार के तीन मंत्री तिहरी जिम्मेदारियों में फंसे हुए हैं, ऐसे में जिलों के प्रभार को लेकर वे ज्यादा समय नहीं दे पा रहे हैं, जिससे जिलाें की माॅनिटरिंग प्रभाावित हाे रही है।

प्रदेश के ये 3 कैबिनेट मंत्री जिनको दूसरे राज्यों का प्रभारी बनाया गया है
रघु शर्मा : 
हाल में गुजरात के प्रभारी बनाए गए स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के पास भीलवाड़ा और टोंक जिलों का प्रभार है। प्रभारी बनाए जाने के बाद से रघु शर्मा लगातार गुजरात के दौरे कर रहे हैं, ऐसे में वे अपने प्रभार वाले भीलवाड़ा और टाेंक जिलों को समय नहीं दे पा रहे हैं, जबकि जिलाें में प्रभारी मंत्री की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका हाेती है।

हरीश चाैधरी : कांग्रेस ने राजस्व मंत्री हरीश चाैधरी काे पंजाब का प्रभारी बनाया है। चाैधरी के पास नागौर जिले का प्रभारी है। सियासी लिहाज से यह जिला कांग्रेस के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। हरीश चौधरी पहले ही कह चुके हैं कि उनका पूरा फोकस अब पंजाब पर है और वे मंत्रिमंडल में भी नहीं रहना चाहते हैं।

गाेविंद सिंह डाेटासरा : पीसीसी चीफ के साथ शिक्षा मंत्री की दोहरी जिम्मेदारी संभाल रहे गोविंद सिंह डोटासरा के पास बीकानेर का प्रभार है। पिछले सवा साल से डाेटासरा के पास तिहरी जिम्मेदारी है। बीकानेर प्रभारी गोविंद सिंह डोटासरा के पास शिक्षा जैसा बड़ा महकमा है और साथ ही पीसीसी अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी है। दो साल बाद राजस्थान की मौजूदा गहलोत सरकार का कार्यकाल पूरा होगा और संगठन अध्यक्ष होने के नाते डोटासरा को अभी से विधानसभा चुनावों की तैयारियां करनी होगी। कांग्रेस में संगठन विस्तार भी लंबे समय से पेंडिंग पड़ा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के स्तर पर हुई कई समीक्षा बैठकों में यह मुद्दा उठ चुका है कि मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा नहीं कर रहे हैं।

किस मंत्री के पास कौन से जिले का प्रभार
बीडी कल्ला-श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़। शांति धारीवाल-जयपुर। प्रसादी लाल मीणा- बूंदी, सवाई माधोपुर। लालचंद कटारिया- अजमेर, कोटा। रघु शर्मा- भीलवाड़ा, टोंक। प्रमोद भाया- जालोर, सिरोही। हरीश चौधरी- नागौर। उदयलाल आंजना- राजसमंद। प्रताप सिंह खाचरियावास-उदयपुर, सालेह मोहम्मद- पाली, ममता भूपेश- अलवर, अर्जुन सिंह बामणिया-चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़। भंवर सिंह भाटी -चूरू। सुखराम बिश्नोई -बाड़मेर जैसलमेर। अशोक चांदना- करौली, दौसा। टीकाराम जूली- झालावाड़, बांरा। भजन लाल जाटव-धौलपुर। राजेंद्र सिंह यादव- डूंगरपुर, बांसवाड़ा। सुभाष गर्ग- झुंझुनू, सीकर। महेश जोशी- भरतपुर और महेंद्र चौधरी-जोधपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *