Sun. Nov 17th, 2024

उद‌्घाटन:गुढ़ाचंद्रजी उप तहसील कार्यालय का आज टोडाभीम विधायक करेंगे उद‌्घाटन

करौली राज्य सरकार की ओर से गुढाचंद्रजी कस्बे में नवसृजित उप तहसील कार्यालय का सोमवार को टोडाभीम विधायक पीआर मीणा उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों के पहुंचने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर पीले चावल बांटकर न्यौता दिया।ग्राम पंचायत गुढाचंद्रजी सरपंच साधना नत्थू सिंह राजावत ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से बजट में गुढाचंद्रजी कस्बे में उप तहसील की घोषणा की गई थी। सोमवार को उप तहसील कार्यालय का उद्घाटन टोडाभीम विधायक पीआर मीणा करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग भी उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम की सफलता के लिए गुढाचंद्रजी सरपंच प्रतिनिधि पूर्व सरपंच नत्थू सिंह राजावत, जिला परिषद सदस्य प्रदीप कुमार, पूर्व जिला परिषद सदस्य मुरारीलाल रायसना, ग्राम पंचायत बाडा-राजपुर सरपंच प्रतिनिधि शिवचरण बाड़ा राजपुर, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह राजावत, राजाहेड़ा सरपंच प्रतिनिधि तारा सिंह राजाहैड़ा, तिमावा पूर्व सरपंच हेमराज तिमावा, गोविंद सोनी सहित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने तालचिड़ा, मीनापट्टी राजपुर, गढ़ी, गिदानी, पाल, जाहिरा, लालसर, चिरावांडा, गढ़मोरा, रायसना, जीत की पुर, दलपुरा, गोठडा, धडांगा, मांचडी, घाटोली, तिमावा, गोट्या का पुरा, रावताड़ा, रघुनाथपुरा, आमलीपुरा, संदेड़ा, राजाहेड़ा, राज का कुवा, लोदा, हरलोदा सहित दर्जनों गांवों में लोगों को पीले चावल बांटकर उप तहसील कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित होने का न्योता दिया।प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर आज प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सोमवार को ग्राम पंचायत गुढाचंद्रजी में शिविर आयोजित होगा। शिविर में राजस्व विभाग, जलदाय विभाग, बिजली निगम, सामाजिक एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेदिक विभाग, परिवहन विभाग, वन विभाग सहित सभी विभागों के उपखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे और लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *