गांवों में खेलों का उत्साह:ग्रामीण ओलिंपिक के लिए 35 हजार रजिस्ट्रेशन, कबड्डी में रुझान
सवाई माधोपुर राज्य सरकार द्वारा करवाए जाने वाले ग्रामीण ओलंपिक खेलों में ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों का उत्साह देखने को मिल रहा है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर शाम 5:00 बजे तक थी तथा दोपहर 3:00 बजे तक जिले में 35609 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। जिनमें सबसे अधिक 6847 चौथ का बरवाड़ा पंचायत समिति के हैं। राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने के लिए कबड्डी, शूटिंग वॉलीबॉल, टेनिस क्रिकेट, खो खो, वॉलीबॉल, हॉकी आदि खेलों के लिए खिलाड़ियों से आवेदन मांगे हैं।
पिछले चार-पांच दिनों में जिले में अच्छी संख्या में रजिस्ट्रेशन हुए हैं। अभी हम लक्ष्य से काफी पीछे हैं, लेकिन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आगे बढ़ेगी। साथ ही आखरी दिन बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। ऐसे में हम 50त्न से अधिक रजिस्ट्रेशन पा लेंगे। लक्ष्य पूरा करने के लिए नोडल प्रभारी बनाए गए हैं। अंतिम तिथि बढ़ने की पूरी संभावना है तथा जागरूकता अभियान तेज कर सभी को खेलों से जोड़ा जाएगा।-रमेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी