ग्रामीण ओलंपिक:प्रदेश में 76% रजिस्ट्रेशन कर झुंझुनूं दूसरे नंबर पर, बूंदी बना टॉपर
झुंझुनूं नवंबर में आयाेजित हाेने वाले ग्रामीण ओलंपिक खेल के लिए खिलाड़ियाें के पंजीकरण के अंतिम दिन प्रदेश में 30 फीसदी रजिस्ट्रेशन हाे पाया है। लक्ष्य पूरा करने में बूंदी पूरे प्रदेश में टाॅप रहा है। यहां तय लक्ष्य के मुकाबले 105 फीसदी पंजीकरण हुआ है। वही झु्ंझुनूं जिला दूसरे स्थान पर रहा है। जिले से 76 फीसदी खिलाड़ियाें ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं। जिले ने 109872 रजिस्ट्रेशन के लक्ष्य के मुकाबले 82264 रजिस्ट्रेशन करते हुए लक्ष्य का 75.39 फीसदी हासिल कर प्रदेश भर में रजिस्ट्रेशन प्रतिशत में दूसरा स्थान हासिल किया है।
पहले स्थान पर बूंदी है, जिसने लक्ष्य का 105 फीसदी हासिल किया है। वहीं झुंझुनूं जिला रजिस्ट्रेशन संख्या के मामले में भी 5वां स्थान हासिल कर अग्रणी बना हुआ है। कलेक्टर उमरदीन खान की नियमित मॉनिटरिंग के चलते पिछले एक माह से लगातार इन खेलों में रजिस्ट्रेशन करने का अभियान चला। जिला खेल अधिकारी राजेश ओला ने बताया कि नवंबर के अंतिम सप्ताह में स्पर्धाएं शुरू होंगी।
जिले में सर्वाधिक पंजीयन कबड्डी खिलाड़ियों ने कराए
ओलंपिक खेल के लिए जिले में सर्वाधिक कबड्डी में 31043 पंजीकरण हुए हैं। शूटिंग बाॅल में 2047, टेनिस बाॅल क्रिकेट में 20528, खाे-खाे में 12225 पंजीकरण करा चुके हैं। पंजीकरण कराने में नवलगढ़ टाॅप रहा है। यहां 10487 खिलाड़ी ग्रामीण ओलंपिक में खेलेगे। वही उदयपुरवाटी के 10128, पिलानी के 8280, सूरजगढ़ के 7228, अलसीसर के 4921, बुहाना में 6638, चिड़ावा में 7370, झुंझुनूं में 6582, खेतड़ी में 8262, सिंघाना में 7523 और मंडावा में 4839 ने पंजीकरण कराया।