मेसी के चोटिल होने के बावजूद पीएसजी जीता, लीग-1 में लील को 2-1 से हराया
पेरिस, रायटर। एंजेल डि मारिया के आखिरी मिनटों में किए गए गोल की बदौलत पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने फ्रांस की फुटबाल लीग-1 के मुकाबले में लील को 2-1 से हराया। मैच के दौरान पीएसजी के स्टार खिलाड़ी लियोन मेसी मांसपेशियों में खिंचाव के चलते बाहर हो गए। मेसी की जगह मैदान में माउरो इकार्डी को उतारा गया।
लील की ओर से जोनाथन डेविड ने 31वें मिनट में गोल कर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। टीम ने इस बढ़त को पहले हाफ तक बरकरार रखा। डेविड इस सत्र में लीग में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक आठ गोल किए हैं। इसके बाद लील ने 47वें मिनट में डेविड के जरिये अपना स्कोर डबल करने के कोशिश की लेकिन डोनारुमा ने गोल होने से रोक दिया
दूसरे हाफ में हालांकि, पीएसजी को मारक्विनहोस ने वापसी कराई और 74वें मिनट में शानदार गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इसके बाद मैच के अंतिम क्षण में डि मारिया ने 88वें मिनट में बाक्स के अंदर से निर्णायक गोल कर पीएसजी को 2-1 से महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई। टीम ने निर्धारित समय तक इस बढ़त को बरकरार रखा और पहले हाफ में पिछड़ने के बावजूद अंत में जीत दर्ज की।
इस जीत के बाद पीएसजी ने अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। पीएसजी के 12 मैचों में 10 जीत, एक ड्रा और एक हार के साथ 31 हैं और वह पहले नंबर पर है जबकि लील के 12 मैचों में चार जीत, तीन ड्रा और चार हार के साथ 15 अंक हैं और वह 11वें स्थान पर है