विधायक ओला का विराेधियाें पर हमला:बोले-जनता तय करे कि दस नंबरी चाहिए या फिर विकास कराने वाला
झुंझुनूं बाकरा के सरकारी स्कूल में रविवार काे विधायक बृजेंद्र ओला ने विकास कार्याें का लाेकार्पण किया। उन्हाेंने विकास कार्याें का उल्लेख करते हुए प्रतिद्वंदियाें पर जुबानी हमला भी बाेला। उन्होंने कहा कि उन्हाेंने विकास के अनेक कार्य कराए हैं। सड़के बनाई है, टयूबवैल खुदवाए हैं। उपस्वास्थ्य केंद्र खुलवाए हैं। विकास कार्याें में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा।
जनता काे तय करना है कि उन्हें विकास कराने वाला चाहिए या फिर दस नंबरी सड़क निर्माण पर स्टे लाना वाला नेता चाहिए। ओला ने अपनी पीठ थपथपाते हुए कहा कि उनकी आदत विकास के काम करने की है। उन्हें जनता से कहा कि आप भी अपनी आदत सुधार लें, विकास कराने वाले का साथ दें। विधायक ओला ने बाकरा स्कूल में कृषि संकाय खुलवाने एवं विधायक काेष से खेल मैदान की चार दीवारी बनाने की घाेषणा की।
विकास कार्याें का किया लाेकार्पण, शहीद परिजनों व प्रतिभाओं का किया सम्मान
शहीद नायब सूबेदार मगनचंद राउमा विद्यालय में विज्ञान व गणित संकाय, बाकरा से देरवाला सड़क निर्माण, बाकरा से हनुमानपुरा सड़क, उप स्वास्थ्य केंद्र ढेवा का बास, रामा विद्यालय उत्तरासर मे कक्षा, सड़क नाली निर्माण करना, फतेहसरा सड़क से जांगिड़ मोहल्ले में सीसी सड़क, पातुसरी सड़क व ट्यूबवैल का निर्माण, मेघवाल मोहल्ले में सौर ऊर्जा ट्यूबवैल का लोकार्पण किया।
अध्यक्षता झुंझुनूं प्रधान पुष्पा चाहर ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला प्रमुख राजबाला ओला, माेहर सिंह साेलाना, जिपस इंद्रमणि मीणा, पूर्व सरपंच हरफूल खीचड़, रामचंद्र खीचड़, केसरदेव चाहर, शहीद वीरांगना पन्ना देवी, ओमप्रकाश बाेहरा, मोतीलाल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डीएस रुहेला थे।
इस दौरानसरपंच राजेंद्र चाहर, मदन खीचड़, कर्मवीर खीचड़, जितेंद्र सिंह मील उदावास, सीताराम शर्मा, हरिराम जांगिड़ ओमप्रकाश फाैजी, जयनारायण चाहर, बजरंग गुर्जर, सहीराम, कुरड़ाराम चाहर, बालूराम, किशन जांगिड़, जवान सिंह, मानसिंह, पंच राजेश भालाेठिया, अजय खीचड़,नेकीराम भालाेठिया, अनिल चाहर, राजेंद्र, कपिल, बिज्जू सिंह, मुरारी सैनी, मेहताब, बस्तीराम, बृजलाल जांगिड़, सीएमएचओ छोटेलाल गुर्जर, सीपीईओ महेंद्र जाखड़, बीसीएमओ मनोज डूडी, एडीईओ उम्मेद सिंह महला मौजूद थे।
शहीद वीरांगना पन्ना देवी, सरबती देवी, संतोष देवी, शहीद पर्वत सैनी के पिता नंदलाल सैनी को सम्मानित किया। आरएएस में चयनित प्रियंका थोरी, कल्पना चाहर, कुश्ती में प्रदेश में तीसरे स्थान पर रही अनू रेपस्वाल, एएनएम छोटी देवी, संतोष खीचड़, राजकुमार चाहर का सम्मानित किया गया।
गाैशाला के लिए ग्रामीण इंतजार करते रहे, बगैर रुके चले गए
विधायक के गांव में आने की सूचना पर ग्रामीण बाकरा के गाेगामेड़ी स्टैंड पर एकत्रित हाे गए थे। कार्यक्रम समाप्त हाेने पर विधायक उधर से गुजरे, लेकिन ग्रामीणाें से बगैर मिले ही चले गए। सूबेदार प्रकाश चाहर, फूलचंद थाेरी, कुरड़ाराम नायक समेत सैंकड़ाें लाेगाें का कहना था कि विधायक ने दस महीने पहले बाकरा में गाैशाला का शिलान्यास किया था। लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हुआ।