11 हजार खिलाड़ी खेलेंगे कबड्डी:29 हजार ने कराया ग्रामीण ओलंपिक के लिए पंजीयन
भरतपुर राजस्थान ग्रामीण ओलिंपिक के लिए खिलाड़ियाें में जबरदस्त जज्बा है। रविवार की शाम तक करीब 29 हजार ने पंजीयन करा लिया है। यह संख्या और बढ़ने की संभावना है। सबसे अधिक क्रेज खिलाड़ियाें ने कबड़्डी में दिखाया है। कबड्डी में करीब 11 हजार ने पंजीयन कराया है। खिलाड़ियों के पंजीयन की अंतिम तिथि रविवार काे थी। राज्य में करीब 15 लाख ने आवेदन किया है, लेकिन अंतिम तारीख एक बार फिर बढ़ सकती है।
क्याेंकि राज्य क्रीड़ा परिषद ने प्रदेश में करीब 50 लाख खिलाड़ियाें का पंजीयन करने का लक्ष्य रखा है। जिला खेल अधिकारी सत्यप्रकाश लुहाच ने बताया कि भरतपुर में कबड्डी के बाद सबसे अधिक आवेदन टेनिस और क्रिकेट में आए हैं। ग्रामीण खेल ओलंपिक में बालीबाल, कबड्डी, खाे-खाे, टेनिस, क्रिकेट और हाकी के मैच हाेंगे। इस प्रतियाेगिता में सभी वर्गाें के खिलाड़ी शामिल हाेंगे।
तीन दिन में करीब 8 हजार हुए पंजीयन
प्रतियाेगिता के प्रति खिलाड़ियाें में जाेश है। इसलिए तीन दिन में करीब आठ हजार ने आवेदन किया है। जिले में 1549 राजस्व गांव है। अभी भी उम्मीद से कम आवेदन आए हैं। इसलिए तारीख बढ़ना संभावित है। खास बात ये है कि इसमें जाे टीम जीतेगी वहीं लास्ट तक खेलेगी।
यानी अन्य टीमाें के खिलाड़ियाें काे शामिल नहीं किया जाएगा। राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा ग्राम पंचायत, उपखंड स्तर और जिला स्तर पर खिलाड़ियाें काे किट मुहैया कराई जाएगी। जानकाराें का कहना है कि खेल प्रतियाेगिता संभवत: दिसंबर में हाेगी। क्याेंकि नवंबर में 8-13, 15-20 तथा 22-27 नवंबर तक शिक्षा विभाग की प्रतियाेगिताएं आयाेजित की जा रही हैं।