Fri. Nov 15th, 2024

विकास:शाहाबाद में कॉलेज राेड पर सीसी सड़क का निर्माण कार्य शुरू,10.70 करोड़ होंगे खर्च

बारां शाहाबाद कस्बे में सोमवार को सीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया। कस्बे में घाटी नीचे से शिवपुरी हाइवे तक, अहिंसा सर्किल से बस स्टैंड तक, मुख्य बाजार एवं पंचायत समिति कार्यालय से घाटी के नीचे तक करीब 10.70 करोड़ रुपए की लागत से सीसी सड़क का निर्माण कराया जाएगा।सड़क निर्माण कार्य के शुभारंभ के मौके पर मौजूद पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता हरिप्रसाद मीणा ने बताया कि सीसी सड़क की चौड़ाई नौ मीटर से भी अधिक रहेगी।

जिससे आमजन एवं वाहन चालकों को आवागमन में आ रही परेशानी से छुटकारा मिलेगा। पिछले दिनों कस्बे सहित क्षेत्र मेें हुई अतिवृष्टि के दौरान अहिंसा सर्किल के पास स्थित सिरसा नदी की बरसों पुरानी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसके चलते इस पुलिया से भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा हुआ है। अहिंसा सर्किल से ही बसों का संचालन किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता हरिप्रसाद मीणा ने बताया कि सिरसा नदी की क्षतिग्रस्त पुलिया का भी नवनिर्माण करवाया जाएगा। वहीं राजपुर के कोटरा गढ़ माताजी मंदिर तक दो करोड़ रुपए की लागत से सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। जिसका काम भी सोमवार से शुरू कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *