Fri. Nov 15th, 2024

आईपीएल रिकॉर्ड : 20 से कम गेंदों में 2-2 बार अर्धशतक लगा चुके हैं ये तीन खिलाड़ी

टी-20 क्रिकेट यानी चौक्कों-छक्कों का क्रिकेट. तूफानी अंदाज में रन बनाना ही क्रिकेट के इस फॉर्मेट की खासियत है. फिलहाल टी-20 वर्ल्ड कप में तो चौक्कों-छक्कों की बरसात कम हो रही है लेकिन आईपीएल में यह अक्सर देखने को मिल जाती है. कुछ खिलाड़ी तो अपनी तेज तर्रार पारियों के लिए ही पहचाने जाते हैं. यहां ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. ये वे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में 2-2 बार महज 20 से कम गेंदों पर अर्धशतक जमा चुके हैं.

1. केएल राहुल
आईपील का सबसे तेज अर्धशतक टीम इंडिया के स्टार प्लेयर केएल राहुल के नाम हैं. 2018 में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ महज 14 गेंदों में फिफ्टी लगा दी थी. 2019 में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी महज 19 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था.

2. सुनील नरेन
वेस्टइंडीज के जादुई स्पिनर सुनील नरेन अपने लंबे-लंबे छक्कों के लिए जाने जाते हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए वे 2 बार 20 से कम गेंदों में फिफ्टी मार चुके हैं. उन्होंने अपना पहला सबसे तेज अर्धशतक 2017 में आरसीबी के खिलाफ लगाया था. इस मैच में 50 रन पूरे करने के लिए उन्हें सिर्फ 15 गेंदे लगी थीं. साल 2018 में भी आरसीबी के खिलाफ उन्होंने अपना दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ा. इस बार उन्होंने 20 गेंदों में फिफ्टी पूरी की.

 

3. डेविड वार्नर
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने 2015 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 20 गेंदों में अर्धंशतक जमाया था. इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी उन्होंने महज 20 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *