इंग्लैंड ने रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को हराकर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में बनाई जगह
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC) में इंग्लैंड (ENG) ने श्रीलंका (SL) को 26 रनों से हराकर टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. जबकि श्रीलंकाई टीम तीसरी हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. इंग्लैंड की जीत के हीरो जोस बटलर (Jos Buttler) रहे, जिन्होंने नाबाद 101 रनों की पारी खेलकर इंग्लैंड को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. मैच में टॉस श्रीलंका ने जीता था और गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 164 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 19 ओवर में 137 रनों पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड की तरफ से आदिल रशीद, मोइन अली और क्रिस जॉर्डन ने 2-2 विकेट लिए. जबकि लियाम लिविंगस्टोन और क्रिस वोक्स ने एक-एक विकेट हासिल किया.
ऐसी रही श्रीलंका की पारी
164 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और 1 रन पर उसने पहला विकेट गंवा दिया. टीम के ओपनर पथुम निसानका केवल 1 रन बना सके. श्रीलंका का दूसरा विकेट 24 रन पर गिरा, जब चरित असलंका 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद कुसल परेरा 7 रन बनाकर आउट हुए. अविष्का फर्नांडो ने 13 रन बनाए. भानुका राजपक्षे ने पारी को संभाला और 26 रन बनाए. आखिर में वानिंदु हसारंगा और कप्तान दासुन शनाका ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, लेकिन हसारंगा 34 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद शनाका 26 रनों के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए. श्रीलंका की टीम 19 ओवर में 137 रनों पर ऑलआउट हो गई.
ऐसी रही इंग्लैंड की पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ओपनर जेसन रॉय 9 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए डेविड मलान भी केवल 6 रन ही बना सके. हालांकि जोस बटलर एक छोर पर टिके रहे. इस मैच में जॉनी बेयरस्टो अपना खाता भी नहीं खोल पाए. इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने बटलर के साथ मिलकर इंग्लैंड के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया. दोनों के बीच लंबी साझेदारी हुई.
19वें ओवर में इयोन मोर्गन 40 रन बनाकर आउट हो गए. एक तरफ बटलर की तूफानी बल्लेबाजी जारी रही. पारी की आखिरी गेंद पर बटलर ने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 67 गेंदों में छह चौके और छह छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन बनाए. श्रीलंका की तरफ से स्टार स्पिनर वानिंदु हसारंगा ने तीन विकेट लिए, जबकि दुष्मंथा चमीरा को एक विकेट मिला.