Sat. Nov 16th, 2024

एक लाख से अधिक आबादी को मिलेगी राहत:आमेर व जामडोली को बीसलपुर लाइन से जोड़ा

जयपुर आमेर व जामडाेली क्षेत्र में बसी 52 से अधिक काॅलाेनियाें काे बीसलपुर पेयजल लाइन से जाेड़ने का कार्य पूरा हाे गया है। अब दीवाली बाद इन काॅलाेनियाें में पानी के नए कनेक्शन देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए जाेनवाइज कैंप लगाए जाएंगे। संबंधित एईएन ऑफिस या पीएचईडी के राजनीर एप के जरिए भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। इन दाेनाें पेयजल प्रोजेक्ट से एक लाख से अधिक आबादी लाभांवित हाेगी। दाेनाें क्षेत्र में लगभग 4 एमएल पानी राेजाना सप्लाई हाेगा।

दाे-तीन दिन पहले पीएचईडी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता मनीष बेनीवाल ने इन दाेनाें प्राेजेक्ट का दाैरा कर प्राेजेक्ट टीम काे कार्य शीघ्र पूरा कर दीवाली बाद कनेक्शन देने के निर्देश दिए थे। प्राेजेक्ट एक्सईएन अंजू हर्ष का कहना है कि लाइनाें की टेस्टिंग 5 जाेन में कंपलीट कर दी गई है, 2 जाेन में साेमवार शाम तक कर ली जाएगी।

जामडाेली में इन काॅलाेनियाें में मिलेंगे कनेक्शन : जाेन वृदांवन विहार (1-ए): प्रताप नगर, चेतक विहार, वृन्दावन विहार, जानकी विहार, गणेशपुरी सैकण्ड, विनायक विहार। जाेन पाेल्ट्रीफार्म (1-बी): शताब्दी नगर, मंगल विहार, प्रेमनगर, भरत विहार, राधा गाेविंद नगर, सीताराम एनक्लेव, चेतक विहार काॅलाेनी, बाल्टी फैक्ट्री, श्रीराम विहार, गणेशपुरी, अरिहंत नगर, गणेश विहार, बसंत विहार, पाेल्ट्री फार्म, अयाेध्या नगर, माॅडल टाउन, श्रीनाथ विहार, गायत्री ग्रीन सिटी।

जाेन गणेश विहार (3): गणेश विहार, विजयपुरा, बसंत विहार, राधिका वाटिका, न्यू स्टेप स्कूल का आस-पास क्षेत्र, केब्राइडर स्कूल का आस-पास क्षेत्र, एसके पैराडाइज, कल्याण मैरिज गार्डन, सेवाधाम। जाेन बल्लुपुरा (5): बल्लूपुरा, अनाेखी गार्डन, रजावट वाटिका, केशव नगर, न्यू मुकुंदपुर, मालियाें की ढाणी, पांडेय की ढाणी, देरूर दादाबाड़ी, बजरंग विहार, ताड़केश्वर नगर, माधव पार्क, केशव नगर। जाेन बगराना (7): बगराना एवं आस-पास की ढाणियां।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *