Fri. Nov 15th, 2024

खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण देकर तराशेंगे पूनियां:राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के मुख्य खेल अधिकारी विरेंद्र पूनियां श्रीगंगानगर पहुंचे

श्रीगंगानगर| राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलाें के जरिए प्रतिभाओ का चयन कर उन्हें खेल सुविधाएं एवं बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध करवाकर आगे बढ़ाया जाएगा ताकि ये प्रतिभाएं खेलाें में प्रदेश व देश का नाम राेशन कर मेडल जीतें। यह बात साेमवार काे द्राेणाचार्य अवार्डी राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के मुख्य खेल अधिकारी विरेंद्र पूनियां ने जिला परिषद सभागार में खेल संघाें के पदाधिकारियाें व अधिकारियाें काे संबाेधित करते हुए कही।

पूनियां ने कहा कि प्रदेश में खेल प्रतिभाओ की कमी नहीं है। लेकिन खेल सुविधाओं व जानकारी के अभाव में खिलाड़ी आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। अब प्रदेश सरकार ने खेल प्रतिभाओ काे आगे बढ़ाने के लिए राजस्थान ग्रामीण ओलिंपिक खेल आयाेजित करने का निर्णय लिया है ताकि खिलाड़ी खेलाें से जुड़ें तथा आगे बढ़ें।

ग्रामीण ओलिंपिक खेलाें के माध्यम से खेल प्रतिभाओ का चयन किया जाएगा। इसके बाद उन्हें बेहतर खेल सुविधाएं व प्रशिक्षण देकर आगे बढ़ाया जाएगा। इन खेलाें के आयाेजन से हर गांव में खेल का माहाैल बनेगा। अधिक से अधिक खिलाड़ी आगे आएंगे।

खेल संघ पदाधिकारियाें से खेल सुविधाओं काे लेकर सुझाव मांगे

पूनियां ने माैके पर माैजूद खेल संघाें के पदाधिकारियाें व खेल प्रशिक्षकाें से खेल सुविधाओं काे लेकर सुझाव भी मांगे। जिला क्रिकेट एसाेसिएशन के सचिव विनाेद सहारण ने सुझाव रखा कि जिला खेल संघाें की ओर से प्रतियाेगिताओं का आयाेजन किया जाता है ताे खिलाड़ियाें काे टीए व डीए नहीं मिलता।

कम से कम यह व्यवस्था खिलाड़ियाें के लिए हाेनी चाहिए ताकि गांवाें से निकलकर खिलाड़ी आगे बढ़ सकें। जिला संघाें काे भी प्रतियाेगिता के आयाेजन के लिए एक निर्धारित राशि मिलनी चाहिए। जिला ग्रामीण ओलिंपिक संघ के सचिव सुरजाराम ने सुझाव दिया कि खिलाड़ियाें काे बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं ताकि खिलाड़ी आगे बढ़ सकें।

कबड्डी एसाेसिएशन के दर्शनसिंह ने जिला संघाें काे खेल गतिविधियां संचालित करने के लिए बजट देने की मांग की। इस माैके पर जिला खेलकूद अधिकारी सुरेंद्र बिश्नाेई, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश बारेठ व जिला खेल संघाें के पदाधिकारी उपस्थित थे।

पूनियां ने महाराजा गंगासिंह स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस माैके पर उन्हाेंने यहां संचालित प्रदेश की जूनियर एथलेटिक्स एकेडमी के खिलाड़ियाें के रहने की व्यवस्था, बहुउद्देश्यीय हाॅल व खेल मैदान देखे। उन्हाेंने जूनियर एथलेटिक्स एकेडमी खिलाड़ियाें के लिए आवासीय भवन, टूटी चारदीवारी निर्माण व बहुउद्देश्यीय हाॅल की मरम्मत के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश जिला खेलकूद अधिकारी काे दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *