Fri. Nov 15th, 2024

दिन का तापमान बढ़ा:हवा परिवर्तन से बदल रहा मौसम

धरियावद हवा परिवर्तन होने के कारण तापमान का उतार-चढ़ाव जारी है। दिन में उत्तरी-पश्चिमी हवा चलने के कारण तापमान .5 डिग्री बढ़ गया, जिससे रात्रि को सर्द हवा चलने के कारण ठिठुरन बढ़ गई, लेकिन दिन को हवा का रुख बदलने व बादल छाए रहने के कारण सर्दी का असर कुछ हद तक कम रहा। सुबह-शाम व रात में सर्दी बढ़ने के साथ ही आमजन को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा।

वहीं बाजार में शरीर को अंदर से गर्म रखने वाली खाने की वस्तुओं की बिक्री भी शुरू हो गई। नगर के बाजार में दीपावली के साथ साथ गर्म कपड़ों की खरीदारी भी शुरू हो गई। सर्दी से बचने के लिए लोग विभिन्न प्रकार की तैयारियों में जुट गए हैं।

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दिन का तापमान 31.5 डिग्री से बढ़कर 32 डिग्री व रात्रि का तापमान 12.5 डिग्री पर स्थिर रहा। वहीं बदलते मौसम के चलते क्षेत्र में मौसमी बीमारियों के मरीज बढ़ने से अस्पताल के आउटडोर में मरीजों की सख्या बढ़ने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *