प्रशासन गांवों के संग:अमीन खां बोले- ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रहे शिविर
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सोमवार को ग्राम पंचायत रमजान की गफन में शिविर आयोजित हुआ। कार्यक्रम में शिव विधायक अमीन खां, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, चौहटन एसडीएम भागीरथ चौधरी समेत कई अधिकारियों ने शिरकत की। इस मौके पर विधायक अमीन खां ने कहा कि 22 विभागों के अफसर-कर्मचारी आपके गांव पहुंचकर हाथों समस्याओं का समाधान कर रहे हैं, ये किसी सौगात से कम नहीं है।
इस दौरान 6 नये जॉब कार्ड बने, 11 जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र व तीन पात्र परिवारों के प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति जारी की गई। शिविर में 41 लोगों को आवासीय पट्टे दिए। इस मौके पर सादुल की गफन में दो, रमजान की गफन में 5, भभूते की ढाणी में तीन, जामगठ में एक नलकूप का लोकार्पण किया गया।
इस मौके पर विकास अधिकारी छोटू सिंह काजला, पंचायत समिति सदस्य हिंदू सिंह राठौड़, हरपालिया सरपंच सच्चु खान, वकील इकबाल खान, रमजान गफन के सरपंच प्रतिनिधि मोहम्मद अली, हुसैन खान भोजारिया समेत कई लोग मौजूद रहे। शिविर के दौरान शिव विधायक अमीन खान ने मीना पत्नी महेन्द्राराम गर्ग निवासी भीमवास को भूखंड का पट्टा दिया। मीना ने बताया कि सालों बाद उसकी मन की मुराद पूरी हो गई।