Fri. Nov 15th, 2024

रोडवेज ने अगस्त माह की आठ जोन की कमाऊ डिपो:फलोदी डिपो प्रति बस प्रतिदिन ~15288 कमा जोधपुर जोन में सबसे कमाऊ पूत बना

जोधपुर रोडवेज को सर्वाधिक कमाई देने के मामले में इस बार जोधपुर जोन का फलोदी डिपो पूरे संभाग में नंबर वन पर रहा। जोधपुर जोन के फलोदी डिपो ने प्रति वाहन प्रतिदिन 15 हजार 288 रुपए कमाकर यह उपलब्धि हासिल की है। यह उपलब्धि उसकी अगस्त माह में प्रति बस प्रति दिन हुई कमाई के आधार पर है।

रोडवेज ने आठ जोन की अगस्त माह में कमाऊ डिपो की लिस्ट जारी की है। इसमें जोधपुर जोन से फलोदी डिपो ने अपनी 33 और 7 अनुबंधित बसों को तय समय और स्टाफ को छुट्टी दिए बिना दिन-रात रूट का संचालन करते हुए नंबर वन पर आया है।

इसके अलावा अजमेर जोन से ब्यावर डिपो, भरतपुर जोन से करौली आगार, बीकानेर जोन से सरदारशहर डिपो, जयपुर जोन से जयपुर आगार, कोटा जोन से कोटा डिपो, सीकर जोन से झुंझुनूं डिपो, उदयपुर जोन से उदयपुर आगार कमाने में सबसे आगे रहा है।

बसों का समय पर संचालन व स्टाफ के तालमेल से अर्जित की उपलब्धि
^हमने कर्मचारियों के साथ बेहतरीन तालमेल बिठाया। प्राइवेट बस संचालकों को स्टैंड से दूर रहने के लिए आग्रह किया। इसमें पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लिया। बसों का समय पर संचालन और स्टाफ के बेहतरीन तालमेल से यह उपलब्धि हमें मिली है। अब हमारे सामने इसको मेंटेन रखने की चुनौती है।
-लालचंद चांडक, मैनेजर,
फलोदी डिपो, जोधपुर
जोन में 10 डिपो आते हैं
जोधपुर जोन में जोधपुर, पाली, जालोर, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर, फलोदी, आबूरोड और फालना डिपो आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *