Sat. Nov 16th, 2024

शिविर:प्रशासन गांव के संग शिविर में ली विभाग के अधिकारियों की क्लास

टोंक  गोठड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सोमवार को प्रशासन गांव के संग शिविर आयोजित किया गया। इसमें राजस्व मंडल अजमेर के चेयरमैन राजेश्वर सिंह ने सभी 22 विभाग के काउंटर पर जाकर समीक्षा की तथा सबंधित अधिकारियों कर्मचारियों से सरकार द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जवाब तलब किया।करीब डेढ़ घंटे तक उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से जवाब-तलब करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान कलेक्टर चिन्मयी गोपाल, एडीएम मुरारी लाल शर्मा, राज्य अपील अधिकारी परशुराम धानका मौजूद रहे। राजेश्वर सिंह ने कहा कि आयुर्वेदिक विभाग को आगामी शिविरों की शुरूआत के पहले उपस्थित लोगों को काढ़ा पिलाने के बाद ही शिविरों की शुरुआत करने को कहा। बीडीओ, बीसीएमएचओ, आयुर्वेदिक विभाग, राजीविका सहित अन्य विभाग के अधिकारियों को रोजाना लगने वाले शिविरों की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाने के सख्त भी निर्देश दिए।

पशु का मौके पर उपचार करवायाचेयरमैन ने सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने, ग्राम पंचायत प्रशासन को खेल मैदानों पर में सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। शिविर में एक किसान के पालतू पशु के कीड़े पड़ने का मामला आया। इस पर कलेक्टर ने पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. छोटूलाल बैरवा को तुरंत मौके पर जाकर पशु का उपचार करने के निर्देश दिए। शिविर में पंस समिति के सहायक अभियंता प्रेम चंद बैरवा द्वारा व्यायाम का पूर्व अभ्यास करवाया। इस मौके पर एसडीएम रजनी मीणा, कार्यवाहक तहसीलदार रवि मीणा, गिरदावर पवनेश जोशी, सुमित राय, सत्यनारायण चौधरी, खलील अहमद, कृषि मंडी सचिव प्रेम प्रकाश यादव, सरपंच कीर्ति शर्मा, वीडीओ मोहनलाल कुशवाह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *