शुभारंभ:दौलतपुरा में किया उच्च स्तरीय ब्रॉडबैंड सेवा का शुभारंभ
मौलासर भारत निगम संचार लिमिटेड ने दौलतपुरा में उच्च गति ब्रॉडबैंड सेवा भारत एयर फाइबर का शुभारंभ किया। इस दौरान उपस्थित लोगों को बीएसएनएल की अनेक योजनाओं से जानकारी देती हुई है उपयोग में लेने का आह्वान किया। कनिष्ठ दूरसंचार अधिकारी सुरेंद्र सोनी ने बताया कि इस सेवा के जरिए दौलतपुरा के आसपास के 10 किलोमीटर तक के गांव को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। ऑनलाइन इंटरनेट ब्रॉडबैंड की सेवा के आधार पर दौलतपुरा में इस सेवा का शुभारंभ किया गया है।
विभाग ने 30, 40, 50 और 70 एमबीपीएस के 4 प्लान चालू किए गए हैं, यह सेवा एक मल्टीप्ले सेवा हैं, जिसके तहत उपभोक्ता वॉइस कॉलिंग, इंटरनेट और टीवी तीनों कार्य एक साथ कर सकता है। इस सेवा को स्थानीय उपभोक्ताओं को कनेक्शन देकर इसके मिलने वाले लाभ से रूबरू कराया। विभाग ने टीआईपी से अनुबंध कर इस सेवा का चालू किया गया है। इस दौरान टीआईपी के कर्मचारी प्रह्लाद राम शक्ति सिंह एवं पंवार मोटर्स के रवि पंवार भी मौजूद रहे।