Sat. Nov 16th, 2024

दिल्ली की तर्ज पर जयपुर में बनेगा कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब:हाईटैक लाइब्रेरी, होम थियेटर, बेडमिंटन कोर्ट जैसी फैसेलिटी से होगा लैस, 90 करोड़ की लागत

जयपुर दिल्ली में बने कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब की तर्ज पर राजस्थान के जयपुर में भी ऐसा ही क्लब बनेगा। इसका डिजाइन भी तैयार हो गया है, जिसे आज राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने मंत्रीमंडलीय उपसमिति को प्रजेन्टेशन के जरिए दिखाया। यह क्लब राजस्थान विधानसभा भवन के सामने ज्योति नगर में रिजर्व 4,949 वर्गमीटर जमीन पर बनेगा, जिसकी लागत करीब 90 करोड़ रुपए आएगी।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की मौजूदगी में हाउसिंग बोर्ड कमीश्नर पवन अरोड़ा ने पूरे प्रोजेक्ट का मॉडल पेश करते हुए उसकी जानकारी दी। अरोड़ा ने बताया कि इस क्लब का निर्माण बोर्ड के जरिए निर्माणाधीन विधायक आवास परियोजना के तहत ही किया जाएगा। क्लब के बनने के बाद इसमें राजस्थान की पारंपरिक वास्तुशिल्प की झलक दिखाई देगी। इस क्लब की बिल्डिंग जयपुर का हैरिटेज प्रदर्शित होगा और इसमें जैसलमेर के पत्थर की जालियां लगाई जाएंगी। क्लब की बिल्डिंग की ऊँचाई 26 मीटर होगी।

ये सुविधाएं होगी क्लब में

वर्ल्डक्लास फैसेलिटी वाले इस क्लब में हाइटैक लाइब्रेरी, रीडिंग रूम, योगासन के लिए स्थान, स्विमिंग पूल, रेस्टोरेंट, फंक्शन और प्री-फंक्शन एरिया, मोड्यूलर डायनिंग एरिया, बैडमिन्टन और टेबल टेनिस के लिए एरिया, 350 लोगों के बैठक की क्षमता वाला ऑडिटोरियम, 50 दर्शक क्षमता का होम थियेटर, प्रेस कॉफ्रेंस के लिए स्पेस, गेस्ट हाउस, जिम, मेडिकल फैसेलिटी, आई.टी. रूम और स्काई लॉज समेत अन्य कई फैसेलिटी होगी। कमीश्नर ने बताया कि यह क्लब 18 महीने में बनाकर तैयार कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *