Sat. Nov 16th, 2024

प्रशासन शहरों के संग:1990 से पहले के कब्जे का सरकारी दस्तावेज लाने पर मिलेगा पट्टा

सिरोही नगरपरिषद की ओर से शहर के भाटकडा कॉलोनी में आयोजित प्रशासन शहरों के संग शिविर का कलेक्टर भगवतीप्रसाद ने निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर में विभागवार स्टॉल पर जाकर प्रगति रिपोर्ट जांची। शिविर में पहुंचे लोगों से भी कलेक्टर रूबरू हुए और शिविर का फायदा लेने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान एक व्यक्ति ने पुराने कब्जे पर पट्‌टा देने की गुहार लगाई। इस पर कलेक्टर ने उसके दस्तावेज देखे, जिस पर उसने नगरपरिषद की ओर दिए गए नोटिस की कॉपी बताई। कलेक्टर ने कहा कि 1990 से पहले के कब्जे पर पट्टा लेने के लिए नगरनिकाय का नोटिस, बिजली-पानी के कनेक्शन की फाइल आदि सरकारी दस्तावेज होना जरूरी है।

नेताप्रतिपक्ष मगन मीणा ने क्षेत्र में बिजली का वॉल्टेज कम आने की शिकायत की, जिस पर कलेक्टर ने डिस्कॉम प्रतिनिधि से समस्या समाधान के निर्देश दिए। नगरपरिषद आयुक्त महेंद्र सिंह चौधरी ने शिविर से जुड़ी जानकारी दी। सभापति महेंद्र कुमार मेवाडा ने स्टॉल विजिट कराया। इस मौके वरिष्ठ पार्षद सुरेश सगरवंशी, मणी देवी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *