बाड़मेर में सर्दी दिखान लगी असर:रात का पार गिर कर पहुंचा 19 डिग्री, दिन-रात के पारे में 16 डिग्री का अंतर
बाड़मेर में बुधवार को सुबह अचानक सर्दी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। शहर के पास स्थित पहाड़ धुंध से ढक गए। सूरज की किरण निकलने के बाद भी 11 बजे तक आसमान में धुंध छाई रही। सुबह से ठंडी हवा चल रही है इससे दीपावली से एक दिन पहले ठंड का अहसास करवा दिया है। बाड़मेर में पारा गिरने के साथ सर्दी का असर भी बढ़ रहा है। रात का तापमान गिरकर 19 डिग्री पहुंच गया है। वहीं दिन का तापमान 35 डिग्री के ईदगिर्द चल रहा है।
पिछले कुछ दिनों से बाड़मेर में दिन व रात के तापमान में अंतर ज्यादा है। इस वीक में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। बुधवार को सुबह तेज हवा चलने की वजह से ठंडी का असर भी एकाएक बढ़ गया। दिन व रात के तापमान में 16 डिग्री अंतर दर्ज किया गया है। मंगलवार को पारा अधिकतम 35.3 और न्यूनतम पारा 19.1 दर्ज किया गया था। वहीं सोमवार को अधिकतम तापमान 36.0 और न्यूनतम पारा 19.5 दर्ज किया गया।
बाड़मेर ग्रामीण इलाकों में सर्दी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। ग्रामीण इलाकों में शाम ढलने के साथ ही सर्दी पड़नी शुरू हो जाती है जो रात में तेज बढ़ती है। ग्रामीण इलाकों में लोगों ने ऊनी कपड़े पहने शुरू कर दिए है। वहीं, बाड़मेर व बालोतरा में रात को लोग कूलर व एसी को बंद करके सो रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दीपावली के बाद से तापमान गिरने के साथ सर्दी भी बढ़ेगी।
अब आगे क्या?
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में धुंध का असर दिखाई दे सकता है। दिन में धूप और सुबह-शाम सर्दी पड़ेगी। तापमान में भी 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की और गिरावट हो सकती है। उत्तरी भारत से आ रही ठंडी हवाएं बाड़मेर सहित राजस्थान के कई इलाकों में सर्दी बढ़ाएंगी।