Tue. Apr 29th, 2025

सम्मान:आईएएस परीक्षा में 58वीं रैंक प्राप्त फैजान का सम्मान

अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी संघ टोंक की ओर से आईएएस परीक्षा में 58वीं रैंक प्राप्त करने वाले फैजान अहमद का सम्मान किया गया। साथ ही जीपीएफ से सेवानिवृत्त हुए जावेद अख्तर का भी शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। छावनी के एक निजी स्कूल में आयोजित समारोह में कोटा निवासी फैजान अहमद ने नवयुवकों से पूर्ण लगन मेहनत एकाग्रता धैर्य के साथ मेहनत करने पर जोर दिया। फैजान अहमद के पिता एहसान खान, चाचा फुरकान अहमद, फूफा अता मोहम्मद, महासंघ के जिलाध्यक्ष ताहिर अहमद, महासचिव परवेज अजीज खान, कोषाध्यक्ष फसिउद्दीन शेख, पार्षद शब्बीर भाई, जुबैर अहमद, मजीद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *