स्वीकृति:30 बांधों, नहरों और माइनर की मरम्मत के लिए 95.166 लाख रु. की स्वीकृति
सवाई माधोपुर जिले में गत मानसून में भारी वर्षा से क्षतिग्रस्त 30 बांधों, नहरों, माइनर की मरम्मत के लिए कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने 95 लाख 16 हजार 600 रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है। कलेक्टर ने सूरवाल बांध के लिए 2.4 लाख रुपए, देवपुरा बांध के लिए 1.5 लाख, मुई बांध के लिए 1.5 लाख, पांचोलास बांध के लिए 1.5 लाख, मानसरोवर बांध के लिए 9.9 लाख, सलाई सागर बांध के लिए 1.5 लाख, नागोलाव बांध के लिए 1.5 लाख, मोरेल मुख्य नहर के लिए 15.3 लाख, टोंड माइनर के लिए 1.644 लाख, मलारना डूंगर बांध के लिए 5.40 लाख, बहतेड माइनर नम्बर 1 के लिए 1.188 लाख, बहतेड माइनर नंबर 2 के लिए 1.80 लाख, मोहम्मदपुर माइनर के लिए 1.57 लाख, चांदनोली ब्रांच के लिए 3 लाख, मानोली माइनर के लिए 1.64 लाख, बड़ागांव माइनर के लिए 1.20 लाख, रसूलपुरा माइनर के लिए 1.20 लाख, शेषा एवं भारजा माइनर के लिए 6.276 लाख, धारोली माइनर के लिए 4.20 लाख, अनियाला माइनर के लिए 2.70 लाख, निमोद ब्रांच के लिए 1.80 लाख, बरियारा माइनर के लिए 2.10 लाख, निमोद ब्रांच, करेल माइनर, फलसावटा माइनर व डिडवाड़ा माइनर के लिए 4.04 लाख, कीरतपुरा माइनर के लिए 1.09 लाख एवं फलसावटा माइनर व डिडवाडा माइनर के लिए 5.118 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है।