जिला अस्पताल में रोगी सहायता केंद्र शुरू
दौसा जिला अस्पताल में ओपीडी समय में मरीजों की सुविधा के लिए रोगी सहायता केंद्र (हेल्प डेस्क) शुरू की गई। पीएमओ डाॅ. दीपक शर्मा ने बताया कि हेल्प डेस्क पर चिकित्सकों की उपस्थिति, अवकाश, आपातकालीन ड्यूटी, कैंप ड्यूटी व कमरा नंबर के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। हेल्प डेस्क पर 3 कार्मिक रहेंगे, जो दैनिक उपस्थिति संधारित करने के साथ चिकित्सकों की डिसप्ले बोर्ड पर भी दैनिक उपस्थिति अंकित करेंगे। हेल्प डेस्क पर फोन नंबर 9649783257 भी रहेगा। इस नंबर पर सुबह 9:30 से दाेपहर 2 बजे तक कॉल कर ओपीडी से संबंधित जानकारी ली जा सकती है। बेहतर हेल्प डेस्क संचालन के लिए सुझाव एवं शिकायतों के अनुसार आवश्यक सुधार किए जाएंगे, ताकि मरीजों को असुविधा नहीं हो।