टीम इंडिया के लिए जीत जरूरी:टी-20 वर्ल्ड कप में आज अफगानिस्तान से मुकाबला, बड़े अंतर से जीत पर कायम रहेगी आस
टी-20 वर्ल्ड कप में बुधवार को टीम इंडिया अपना तीसरा मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। भारतीय टीम के ऊपर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा लगातार मंडरा रहा है। सेमीफाइनल में पहुंचने की छोटी सी उम्मीद को भी जिंदा रखने के लिए भारत को इस मैच में बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी।
टॉस का प़ड़ा है बड़ा असर
विराट कोहली दोनों मैचों में टॉस हार गए थे, जिसके कारण उन्हें खेल की सबसे मुश्किल परिस्थितियों से गुज़रना पड़ा। टॉस हारने का स्पष्ट मतलब था कि ओस के कारण भारतीय टीम को 20-30 रन ज्यादा बनाने पड़ेंगे। इस कोशिश में दोनों बार भारत ने रन कम बनाए और मैच गंवाया।
भारत के लिए कम से कम दो कंडीशन पूरे होने जरूरी
अभी कुछ ऐसे समीकरण हैं जिसके तहत भारत सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। इसके लिए पहली कंडीशन यह है कि भारतीय टीम अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराए। इसके बाद दूसरी कंडीशन यह है कि अफगनिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा दे। फिर भारत अपने आखिरी दो मुकाबले भी इस अंतर से जीते कि उसका नेट रन रेट अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों से बेहतर हो जाए।
रोहित को फिर मिल सकती है ओपनिंग
ऐसा हो सकता है कि रोहित शर्मा वापस बतौर ओपनर उतरें। अगर ऐसा होता है तो केएल राहुल को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी पड़ सकती है। सूर्यकुमार यादव के फिटनेस पर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है।
दूसरी ओर असगर अफगान के रिटायरमेंट के बाद हशमतउल्लाह शाहिदी या उस्मान घनी को उनकी जगह पर अफगान प्लेइंग-11 में खिलाया जा सकता है।
पिच एंड कंडीशंस
इस वर्ल्ड कप में टारगेट का पीछा करते हुए टीमों ने अबुधाबी में 8 मैचों में से 6 मैच जीते हैं। लिहाजा इस बार भी टॉस जीतकर पहले फील्डिंग फायदेमंद हो सकता है।