Fri. Nov 15th, 2024

सुविधा:एम्स दिल्ली के प्रशिक्षित नेत्र रोग विशेषज्ञ देवली में आंखों का इलाज करेंगे, लोगों को मिलेगी सुविधा

टोंक देवली उनियारा विधायक हरीश मीणा ने रविवार की शाम शहर में जहाजपुर मार्ग स्थित नए आंखों के अस्पताल तेज विजन सेंटर का फीता काटकर शुभारंभ कर दिया। नेत्र विधायक मीणा ने इस अवसर पर कहा कि शहर में आंखों के अस्पताल की कमी थी जिसे तेज विजन सेंटर द्वारा पूरी कर दी गई है आंख है तो जहान है आंखों के बिना जीवन वीरान है इसलिए आंखों के इलाज की देवली में बेहतर सुविधा मिले इसके लिए वह अपने स्तर पर भी प्रयास और तेज करेंगे उन्होंने सेंटर के संचालक एवं डायरेक्टर डॉक्टर धनराज चौधरी का आभार जताया।

इस दौरान प्रधान गणेश राम जाट सत्यनारायण सरसडी, रतनलाल मीणा समेत कई कांग्रेसी जनप्रतिनिधि मौजूद थे। राजमहल -सतवाडा निवासी डॉक्टर धनराज चौधरी ने एम्स, नई दिल्ली से प्रशिक्षण लेकर 5 साल एएसजीआई हॉस्पिटल, जयपुर में सेवाएं दी। लेकिन देवली क्षेत्र में आंखों के नियमित चिकित्सा के अभाव में क्षेत्रवासियों को अच्छी चिकित्सा मुहैया करवाने के लिए तेजविजन सेंटर (आई हॉस्पिटल) का शुभारंभ किया। जिससे क्षेत्र की जनता को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। हॉस्पिटल में सभी तरह की आधुनिक मशीनों द्वारा चश्मे के नंबर की जांच, फेको पद्धति द्वारा मोतियाबिंद के ऑपरेशन की सुविधा, काले पानी की जांच एवंइलाज, पर्दे की जांच व इलाज एवं आंखों संबंधित कई बीमारियों का किफायती दरों पर इलाज मुहैया रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *