टेनिस चैंपियनशिप आज से शुरू:10 राज्यों की महिला खिलाड़ियों में मुकाबला, 11 खिलाड़ी राजस्थान की और इनमें भी 9 जयपुर की
जयपुर 2.5 लाख रुपए इनामी राशि का कौशल्या देवी डोडा आल इंडिया रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट के मेन ड्रॉ के मैच सोमवार से सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में 10 राज्यों की महिला टेनिस खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं। राजस्थान की 11 खिलाड़ी मेन ड्रॉ में जोरआजमाइश करेंगी। इनमें अकेले जयपुर से ही 9 खिलाड़ी शामिल हैं। एक खिलाड़ी जोधपुर की और एक अजमेर की है।
भारत की छठे नंबर की खिलाड़ी वैदेही चौधरी (गुजरात) भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। महिलाओं के लिए इतनी बड़ी इनामी राशि की प्रतियोगिता राजस्थान में पहली बार आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के क्वालिफाइंग राउंड 6 और 7 नवंबर को खेले गए। 8 से 12 नवंबर तक मेन ड्रॉ के मैच होंगे।
हिस्सा लेने वाली राजस्थान की खिलाड़ी : फरहत अलीन, रेनी सिंह, आयुषि तंवर, सची शर्मा, सानिया खान, अनुष्का शर्मा, जिज्ञासा नरसिंघानी, ऋचा चौधरी, मानसी मेहता, लक्षण्या चौधरी और कनुप्रिया राजावत।
क्वालिफाइंग के रिजल्ट
सची शर्मा ने धारा ठाकोर को 6-2, 6-3 से, सानिया खान ने वंशिका को 6-0, 6-2 से, अनुष्का शर्मा ने दीया को 6-3, 6-0 से, जिज्ञासा नरसिंघानी ने हर्षिता को 6-3, 6-0 से और ऋचा चौधरी ने मानसी को 6-2, 6-3 से हरा मेन ड्रॉ में जगह बनाई।
अलीन ने 10 दिन पहले ही जीता था 1 लाख का इनामी टूर्नामेंट
फरहत अलीन कमर ने 10 दिन पहले ही एसएमएस स्टेडियम में खेला गया एक लाख रुपए इनामी राशि का महिला टेनिस टूर्नामेंट जीता था। अलीन के दोनों भाई और पिता कमरुद्दीन खुद भी टेनिस खेलते हैं। कमरुद्दीन ही बच्चों के कोच भी हैं। फरहत और फैजल एसएमएस स्टेडियम में बच्चों को कोचिंग भी देते हैं और खुद प्रैक्टिस भी करते हैं। इसके अलावा इनके बड़े भाई फरदीन भी नेशनल लेवल के टेनिस प्लेयर हैं।