मौसम बदलता जा रहा:दिन में धूप खिलने से मिली राहत, रात में सर्दी सता रही
धरियावद मौसम बदलता जा रहा है और इसी के साथ सर्दी का एहसास भी तेज होने लगा है। सुबह और शाम के समय शीतलहर का प्रकोप बढ़ने लगा है। इस कारण लोग दिनभर गर्म कपड़ों में दिखाई देने लगे हैं। रात का तापमान अब लगातार 15 डिग्री से नीचे बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को दिन का तापमान 30 डिग्री से बढ़कर 31.5 डिग्री व रात्रि का तापमान 12 डिग्री पर स्थिर रहा।
सर्दी के तेज होने की वजह से अब रवि की फसलों को भी फायदा होने लगा है। रविवार दिन की शुरुआत तेज सर्दी के साथ हुई और सुबह 11 बजे तक सर्दी का एहसास बना रहा। हालांकि इसके बाद धूप ने अपना असर दिखाया, लेकिन शीतलहर के असर के बीच धूप भी सुहावनी बनी रही। धूप का असर दोपहर 3 बजे तक रहा और उसके बाद फिर से सर्दी का एहसास तेज हो गया।
धरियावद में उत्तरी पश्चिमी हवा चलने के कारण एवं आसमान में बादल छाए रहने के कारण दिन का तापमान बढ़ गया, जिससे सर्दी से आमजन को कुछ हद तक निजात मिली, लेकिन रात को उत्तरी पूर्वी हवा चलने व आसमान में बादल छाए रहने के कारण रात का तापमान शनिवार जैसा रहा।
सुबह से आसमान में बादल छाए रहने के कारण दिनभर सर्दी से आमजन को कुछ हद तक राहत मिली। रात को सर्दी का अहसास बना रहने से गर्म वस्त्रों में आमजन लिपटे रहे। अब धीरे-धीरे सर्दी का असर बढ़ने लगा है। सुबह धुंध छाने व ओस की बूंदें जमी रहने के कारण सर्दी का असर सुबह 10 बजे तक तेज रहा।