Sat. May 3rd, 2025

उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने 75 लाख कमाए:साढ़े सत्रह हजार बिना टिकट यात्रियों से वसूले 75 लाख, सितंबर माह से 2,239 मामले ज्यादा

जोधपुर उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने पहली बार अक्टूबर माह में साढ़े सत्रह हजार बिना टिकट यात्री पकड़ कर उनसे लगभग 75 लाख रुपये की आय अर्जित की है। रेलवे मंडल इन दिनों बिना टिकट यात्रा करने वालों के प्रति सख्त नजर आ रहा है। साथ ही बिना मास्क यात्रा करने वालों से भी मंडल वसूली कर रहा है। ऐसे में पिछले माह में हुए 15 हजार 749 बिना टिकट यात्रियों से 72 लाख 38 हजार 798 रुपए का जुर्माना वसुला। साथ ही बिना मास्क पहनकर यात्रा करने वाले 1521 यात्रियों से 1 लाख 90 हजार 900 रुपए का जुर्माना वसुला गया है। इधर स्टेशन पर गंदगी करने वालों को भी नहीं बख्सा जा रहा है। कोविड के बाद जोधपुर रेल मंडल ने सख्ती बढा दी है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक धीरूमल ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडे के निर्देश पर मंडल के अधीन चलने वाली विभिन्न गाड़ियों में बिना टिकट यात्रा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के उद्देश्य से सख्ती बढाई गई है। उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह में टिकट चेकिंग स्टाफ के अलग – अलग स्क्वाड गठित कर जोधपुर – जयपुर,जोधपुर-बीकानेर, जोधपुर- मारवाड़,जोधपुर-समदड़ी- भीलड़ी इत्यादि खंडों में गाड़ियों की औचक जांच करवाई गई।

अक्टूबर में इतनी हुई वसूली

उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह में टिकट चेकिंग स्टाफ ने मंडल पर पर सघन टिकट जांच करते हुए 15 हजार 749 बिना टिकट यात्रियों से 72 लाख 38 हजार 798 , बिना मास्क पहनकर यात्रा करने वाले 1521 यात्रियों से एक लाख नब्बे हजार नौ सौ,गाड़ियों में व स्टेशन पर गंदगी फैलाने और थूकने वाले 187 यात्रियों से 22 हजार 200, सिगरेट पीने वाले 30 यात्रियों से छह हजार तथा बिना बुक सामान के साथ यात्रा कर रहे 11 यात्रियों से तीन हजार चार सौ चालीस रुपये का राजस्व वसूला जो इसी वर्ष के सितंबर माह से 13 लाख 38 हजार 666 रुपये अधिक है। इसी प्रकार पकड़े गए मामले सितंबर माह की तुलना में अक्टूबर माह में 2239 मामले अधिक है ।

जारी रहेगा अभियान

धीरुमल ने बताया कि मंडल पर बिना टिकट व अनियमित यात्रा करने वाले लोगों के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान निरंतर जारी रहेगा। ऐसे लोगों से जुर्माना राशि वसूल कर भविष्य में उचित टिकट के साथ यात्रा करने की हिदायत दी जाती है।उल्लेखनीय है कि अन्य मंडलों की तुलना में कम गाड़ियों व कम टिकट चेकिंग स्क्वाड होने के बावजूद सराहनीय राजस्व वसूलने पर मंडल का स्टाफ उत्साहित है।

दीवाली पर धरे गए पांच हजार बे-टिकट यात्री

इसके अलावा जोधपुर मंडल की विभिन्न ट्रेनों में दीवाली के मौके पर नवम्बर के पहले सप्ताह में ही पांच हजार यात्री बिना टिकट पकड़े गए जिनसे साढ़े पच्चीस लाख रुपये की वसूली की।उल्लेखनीय है कि दीपावली पर गाड़ियों में काफी भीड़भाड़ रही तथा जोधपुर से चलने व पहुँचने वाली गाड़ियों में सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *