Sat. Nov 16th, 2024

दिसंबर में होगा ग्रामीण ओलंपिक का आयोजन:अब तक 16 लाख ने कराया रजिस्ट्रेशन, कबड्डी, हॉकी, खो-खो, वॉलीबॉल और क्रिकेट के होंगे मैच

जयपुर टोक्यो ओलिंपिक और पैरालिंपिक में देश के खिलाड़ियों को मिली सफलता के बाद अब राजस्थान में खेलों को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण ओलिंपिक का आयोजन किया जा रहा है। अब तक ग्रामीण ओलिंपिक के लिए प्रदेशभर से लगभग 16 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। जो खेल विभाग के लक्ष्य से 4 लाख काम है। ऐसे में खेल विभाग ने 15 नवम्बर तक ग्रामीण ओलिंपिक के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख को बढ़ा दिया है। जिसके बाद अब दुनियाभर के इतिहास में पहली बार हो रहे ग्रामीण ओलिंपिक का आयोजन इसी महीने नवंबर के अंत या दिसंबर के पहले सप्ताह में हो सकता है।

दरअसल, पहले ये आयोजन 14 नवंबर से शुरू होने वाला था। लेकिन खेल विभाग के लक्ष्य के अनुरूप रजिस्ट्रेशन नहीं होने की वजह से अब आयोजन की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। ग्रामीण ओलंपिक में कबड्डी, वॉलीबॉल, हॉकी, शूटिंग वॉलीबॉल, खो-खो और टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पुरुष और महिला दोनों श्रेणियों में मुकाबले होंगे।

खेल मंत्री अशोक चांदना ने बताया कि प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में छिपी खिलाड़ियों की प्रतिभा को तलाशने के लिए ग्रामीण ओलिंपिक का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बिना किसी उम्र के बंधन के हर आयु वर्ग का व्यक्ति शामिल हो सकता है। इसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर खिलाड़ियों को पुरस्कार और सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। खेल मंत्री ने बताया की अब तक करीब 16 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। पहले ग्रामीण ओलिंपिक का आयोजन 14 नवम्बर से किया जाना था। लेकिन अधिकारी-कर्मचारी इस समय प्रशासन गांवों और शहरों के संग अभियान में जुटे हैं। इसलिए ग्रामीण ओलिंपिक के आयोजन में थोड़ी देरी हो रही है। लेकिन अब खेल विभाग के अधिकारी पूरी तरीके से ओलिंपिक के आयोजन में जुट गया है।

प्रतिभा को खोजने के लिए की गई शुरुआत
अशोक चांदना ने बताया कि राजस्थान के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में गांव में छुपी हुई प्रतिभा को खोजने के लिए सरकार ने ग्रामीण ओलंपिक की शुरुआत की है। ताकि 2024 और 2028 ओलंपिक और 2022 और 2026 में होने वाले कॉमनवेल्थ एशियाई गेम्स में राजस्थान के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर सकें। खेल मंत्री ने बताया कि इस दौरान ग्रामीण स्तर पर वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा। साथ ही उनका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड और वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करवाया जाएगा।

मोबाइल ऐप से करना होगा रजिस्ट्रेशन
ग्रामीण ओलिंपिक में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों को मोबाइल ऐप से रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए ऐप को डाउनलोड कर मोबाइल नंबर, आधार कार्ड के साथ मूल दस्तावेज भरने होंगे। इसके बाद खिलाड़ी अपनी श्रेणी भर प्रतिस्पर्धा में शामिल हो सकेगा। इसमें शूटिंग बॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, हॉकी और टेनिस बॉल क्रिकेट का आयोजन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *