Sat. Nov 16th, 2024

पट्‌टों के लिए आवेदन:साडासर और सावर में शिविरों में 230 लोगों ने किया पट्‌टों के लिए आवेदन

चूरू प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गांव साडासर व सावर में शिविर लगा। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की ओर से पीएम आवास योजना के तहत पात्र लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया। दोनोओं पंचायतों में लोगों से पट्‌टों के लिए 230 आवेदन प्राप्त किए गए। 18 पट्‌टे मौके पर ही वितरित किए। 16 जन्म व 8 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए।

विधवा, वृद्धावस्था व विकलांग लोगों की पांच पेंशन स्वीकृत की गई। नरेगा के तहत अगले वित्त वर्ष के लिए नरेगा प्लान तैयार किया गया। शिविर के दौरान तहसीलदार हनुमानसिंह देवल, बीडीओ दुर्गाराम पारीक, मधुसूदन राजपुरोहित, पंस. सदस्य श्यामलाल शर्मा, रायपुरा के भंवरू खान, नायब तहसीलदार फारूक अली, आॅफिस कानूनगो प्रहलादराय पारीक, एसडीएम ऑफिस से निर्मल सोनी, सहायक विकास अधिकारी योगेंद्रसिंह, पवनकुमार पारीक, सीडीपीओ मुकेश पारीक, वीडीओ मुनीर हुसैन आदि मौजूद थे। साडासर सरपंच कविता व सावर सरपंच मोनिका कंवर ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया।

चूरू | नगर परिषद की तरफ से प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत लगाए गए शिविर के दौरान नगर परिषद सभागार में लाभार्थियों को पट्‌टे वितरित किए गए। सभापति पायल सैनी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में लोकसभा प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया ने लाभार्थियों को पट्‌टे दिए।

मंडेलिया ने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान से जुड़े अधिकारी निष्ठा और पूर्व तैयारी के साथ काम करें ताकि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले। सभापति पायल सैनी ने कहा कि लाभार्थियों को उनका मालिकाना हक अब बरसों बाद पट्टे के रूप में शिविर के जरिए मिला है। इस मौके पर नगरपरिषद के अधिकारी, कर्मचारी, पार्षद व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *